![]() |
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने कर दिया बड़ा ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 21, 2025, 21:04 pm IST
Keywords: विधानसभा चुनाव बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar
![]() बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और राजनीतिक बयानबाज़ी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास मॉडल और भविष्य की योजनाओं को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने न केवल अपने 20 वर्षों के शासन की उपलब्धियों को गिनाया, बल्कि युवाओं को लेकर एक बड़ा वादा भी किया. नीतीश कुमार ने मंच से अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बीते दो दशकों में बिहार को अराजकता से निकालकर विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है, और भविष्य में 1 करोड़ और नौकरियां सृजित करने की योजना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. हमने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे." "राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल" सीएम नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है. नीतीश कुमार ने कहा, "हमारी सरकार 20 साल से लगातार विकास के काम में लगी हुई है, लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हमसे पहले जो सरकार थी, उसकी क्या हालत थी. लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में इतना टकराव था. शिक्षा की भी यही हालत थी. सड़कें बहुत कम थीं और बिजली बहुत कम घरों में उपलब्ध थी, लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया. अब किसी तरह के डर या भय का माहौल नहीं है. राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है." NDA गठबंधन में जेडीयू को 101 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) एनडीए गठबंधन के तहत 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने इन सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे. इसके बाद दूसरी और अंतिम सूची में 44 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. इस प्रकार जेडीयू पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है और विकास के एजेंडे को प्रमुख मुद्दा बना रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|