Saturday, 25 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

IPS सुजीत पांडेय? जो दिसंबर से संभालेंगे UP के DGP पद की कमान

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 24, 2025, 16:55 pm IST
Keywords: ips sujit pandey   up dgp sujit panmdey   ips   india   trending   उत्तर प्रदेश पुलिस   
फ़ॉन्ट साइज :
IPS सुजीत पांडेय? जो दिसंबर से संभालेंगे UP के DGP पद की कमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस को नया मुखिया मिलने जा रहा है. 1994 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय आगामी 1 दिसंबर को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे. वर्तमान में वे लखनऊ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के रूप में कार्यरत हैं. अपनी सख्त कार्यशैली और अनुशासनप्रिय रवैये के कारण पुलिस महकमे में उन्हें ‘आयरन ऑफिसर’ के नाम से जाना जाता है.

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में रचा इतिहास

सुजीत पांडेय का नाम उस अधिकारी के रूप में दर्ज है जिसने लखनऊ पुलिसिंग में नया अध्याय जोड़ा. जनवरी 2020 में जब उत्तर प्रदेश की राजधानी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई, तब वे लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बने. इस भूमिका में उन्होंने न केवल अपराध नियंत्रण में सुधार किया बल्कि शहर में पुलिस की साख और भरोसे को भी नई दिशा दी. इससे पहले वे प्रयागराज जोन और पीएसी मुख्यालय जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं, जहां उनकी कार्यकुशलता और निर्णय क्षमता की व्यापक सराहना हुई.

राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई अलग पहचान

राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी सुजीत पांडेय की पहचान एक सशक्त, परिणामोन्मुख और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में रही है. उन्हें भारत सरकार में डीजी/डीजी-समकक्ष पद के लिए चयनित किया गया था, जो उनके पेशेवर कद को दर्शाता है. केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में भी अहम पदों पर काम किया. इस दौरान वे गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी के निदेशक रहे, जबकि मुंबई में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी उल्लेखनीय सेवाएं दीं.

नई जिम्मेदारी के साथ नई चुनौतियां

डीजी पद पर पदोन्नति के बाद सुजीत पांडेय के सामने अब राज्य की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की चुनौती होगी. उनके नेतृत्व से यह उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश पुलिस को एक सख्त, जवाबदेह और आधुनिक सोच वाला नेतृत्व मिलेगा. लखनऊ में बतौर पुलिस कमिश्नर उन्होंने जिस तरह तकनीक और जनसहभागिता को पुलिसिंग से जोड़ा, अब वही दृष्टिकोण पूरे प्रदेश में लागू करने की संभावना है.

उनके सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में साइबर अपराधों का बढ़ता ग्राफ, संगठित अपराध की बदलती रणनीतियां, और कानून-व्यवस्था में संवेदनशीलता व सख्ती के बीच संतुलन बनाए रखना शामिल होगा. पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि सुजीत पांडेय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक नई दिशा, नई ऊर्जा और सख्त लेकिन मानवीय छवि मिलेगी.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल