Wednesday, 16 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अरुणाचल के पूर्व सीएम कालिखो पुल ने की खुदकुशी, ईटानगर में तोड़फोड़, राष्ट्रपति दुखी

अरुणाचल के पूर्व सीएम कालिखो पुल ने की खुदकुशी, ईटानगर में तोड़फोड़, राष्ट्रपति दुखी ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कालिखो पुल की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी लाश घर पर पंखे से लटकी मिली. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है और हर कोई इस खबर से सन्न है.

कुछ समय के लिए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के बागी कलिखो पुल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 47 वर्षीय पुल ने अपने बेडरूम में कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्हें मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मृत पाया गया.

उन्होंने अभी इस आवास को खाली करना था। पुल की तीन में से एक पत्नी ने उन्हें आज सुबह लटका हुआ पाया. उनकी तीन पत्नियां और चार बच्चे हैं. पुल की मौत की खबर फैलते ही सत्ताधारी और विपक्षी दलों के विधायक, दोस्त और जनता उनके बंगले की ओर रवाना हो गए.

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कलिखो पुल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है.

उनकी पत्‍नी श्रीमती दंग्विमसई पुल को भेजे शोक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘मुझे श्री कलिखो पुल के असामयिक निधन के बारे में जानकर अति आघात और दु:ख पहुंचा हैं। इस संकट के क्षण में आपके परिवार और आपको सांत्‍वना देने के लिए शब्‍द कम है।

श्री कलिखो पुल अरूणाचल प्रदेश के युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक थे। उन्‍होंने राज्‍य के लोगों के कल्‍याण के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। उनके निधन से हमने एक होनहार युवा नेता खो दिया है, जो साधारण पृष्‍ठभूमि से उठकर आये और आम लोगों के लिए काम किया। उनके निधन से अरूणाचल प्रदेश और देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

मैं आपके और आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं। मैं ईश्‍वर से कामना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत प्रदान करे.

इस बीच, मौत के पीछे की वजहें अभी तक स्पष्ट नहीं हैं. पुल ने इस साल 19 फरवरी को राज्य की सत्ता की कमान संभाली थी. वह कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री रहे. जुलाई में उच्चतम न्यायालय ने नबाम तुकी की वापस बहाली कर दी. तुकी ने 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पेमा खांडू को रास्ता दिया.

कलिखो पुल की खुदकुशी के बाद उनके समर्थकों में भारी गुस्सा फैल गया है. नाराज समर्थकों ने डिप्टी सीएम के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आवास के अंदर जाकर समर्थकों ने तोड़फोड़ भी की. गुस्साई भीड़ ने एक अन्य मंत्री के आवास पर पथराव भी किया.

कालिखो पुल कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी की मदद से सीएम बने थे. कांग्रेस के पूर्व सीएम नबाम तुकी से अलग होकर कांग्रेस का जो धड़ा बना था उसी की पुल अगुवाई कर रहे थे. वह करीब 3 महीने तक अरुणाचल के सीएम रहे.  लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.

अरुणाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष तापर गोअव ने कहा कि हमें दुख है, हमें खेद है. वह एक अच्छे नेता थे. आज के अरुणाचल के नेताओं की स्थिति के लिए दिल्ली के कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं. मैं कांग्रेस को ब्लेम करता हूं. कैसे हुआ, क्यूं हुआ ऐसा, ये तो धीरे धीरे पता चलेगा.

अरुणाचल टाइम्स के रिपोर्टर तबा अजुम ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि उन्होंने सुसाइड क्यूं किया. उनके घर के बाहर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बंगले में निर्माण कार्य चल रहा था. वह बहुत मज़बूत लीडर थे, पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यूं किया.

वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी इस खबर पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया- युवा नेता कालिखो पुल की मौत की खबर से सकते में हूं, उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल