सैयदराजा में आशुरह अमन कमेटी की चहुँओर चर्चा, बनाया रिकॉर्ड

मकबूल अंसारी , Jul 08, 2025, 16:28 pm IST
Keywords: Saiyadraja   Saiyad raja News   Muharram    Breaking News   Uttarpradesh   Chandauli   UP   मुहर्रम   ताजिया   सैयदराजा  
फ़ॉन्ट साइज :
सैयदराजा में आशुरह अमन कमेटी की चहुँओर चर्चा, बनाया रिकॉर्ड
चंदौली: आशुरह अमन कमेटी के सहयोग से सैयदराजा में इस बार का मुहर्रम समय से रात्रि 8 बजे तक वार्ड नंबर तीन में दाखिल हो गया और ताजिया का जुलूस समय से अपने गंतव्य को रवाना हुआ जिसकी चहुँओर प्रसंसा हो रही है। जहां नगर पंचायत सैयदराजा में मुहर्रम की दसवीं तारीख को इमाम हुसैन की याद में दर्जनों ताजिया उठाए गए अखाड़ा के खलीफा व सागिर्रद अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया जुलूस में या हुसैन की सदाएं गूंजती रही नगर पंचायत सैयदराजा के आशुरह अमन कमेटी के अथक प्रयास और थाना सैयदराजा के इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी पाण्डेय के अथक प्रयास और सही मार्गदर्शन से सकुशल संपन्न हुआ इसके पूर्व पिछले वर्ष की बात करें तो देरी से ताजिया निकला था जिसको देखते हुए इस बार थाना सैयदराजा ने आशुरह कमेटी के लोगो के देखरेख में समय से निकलवाया है जिसकी अब प्रसंसा की जा रही है। वहीं नगर पंचायत सैयदराजा की आशुरह अमन कमेटी ने जिला से आये वरिष्ठ प्रशासन के लोग डीएम एसपी एसडीएम सीओ सहित अन्य अधिकारी को माला व शाफा देकर सम्मानित किया है।

इस मौके पर सदर जनाब कमर अंसारी, नायब सदर जनाब मुस्ताक अंसारी,सीकेटरी जनाब नुरह हसन अंसारी,नायब सीकेटरी जनाब अयाजुद्दीन अंसारी,हाजी मामून अंसारी, इमरान सिद्धिकी, मकबूल आलम अंसारी,अब्दुल कलाम अंसारी,मैनुद्दीन अंसारी,तौकीर अंसारी,अजीम अंसारी,कयामुद्दीन राईन,आलम अंसारी,रौशन खान,सिराजुल होदा खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल