Tuesday, 26 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

20 फुट के अजगर ने 63 साल के आदमी को जिंदा निगला

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 09, 2025, 17:48 pm IST
Keywords: एक झोपड़ी   20 फुट के अजगर    snake   phyton  
फ़ॉन्ट साइज :
20 फुट के अजगर ने 63 साल के आदमी को जिंदा निगला

दक्षिण-पूर्वी एशिया के कई देशों के जंगलों में अजगरों का आतंक अक्सर देखने को मिलता है. खासकर इंडोनेशिया और फिलीपींस में इन विशालकाय सांपों का अस्तित्व है, जो न केवल छोटे जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं, बल्कि कभी-कभी इंसानों को भी निशाना बना लेते हैं. इन दुर्लभ लेकिन खौ़फनाक घटनाओं के बारे में जब भी कोई सुनता है, तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में इंडोनेशिया के एक गांव में हुई एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया.

खेत से गायब हुआ किसान

इंडोनेशिया के मजापहित गांव में एक 63 साल का किसान रोज की तरह अपने खेत में काम करने गया था. लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके परिवार में चिंता फैल गई. अगले दिन सुबह तक जब किसान का कुछ पता नहीं चला, तो परिवार और गांववाले मिलकर उसे ढूंढ़ने निकले. इस दौरान किसान की बाइक खेत के पास खड़ी मिली, जिससे यह साफ था कि वह कहीं आसपास ही होगा. लेकिन उसकी तलाश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई.

अजगर का पेट फूला हुआ मिला

खेत के पास एक झोपड़ी में गांववालों ने एक विशाल अजगर को देखा, जिसका पेट बेहद फूला हुआ था. यह देखकर सभी को शक हुआ कि इस अजगर ने किसी बड़े जानवर को निगल लिया है. गांववाले डर के बजाय तत्काल फैसला करते हुए अजगर को मारने का निर्णय लेते हैं. जब सांप को मारा गया और उसका पेट काटा गया, तो जो कुछ सामने आया, उसे देखकर लोग दंग रह गए. अजगर के पेट से 63 साल के किसान का शव पूरी तरह से बरामद हुआ. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि किसान के शरीर पर कोई घाव या चोट के निशान नहीं थे, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि अजगर ने उसे जिंदा निगला था.

गांव में मचा हड़कंप

इस खौ़फनाक घटना के बाद पूरे गांव में भय और चिंता का माहौल बन गया. कुछ लोग तो इस दृश्य को देखकर वहां से भाग गए. जब शव को बरामद किया गया, तो उसे तुरंत किसान के परिवार तक पहुंचाया गया. इस घटना ने ग्रामीणों के बीच एक गहरी चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि ऐसी घटनाएं आमतौर पर बहुत दुर्लभ मानी जाती हैं.

अजगरों का इंसानों पर हमला

इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. इससे पहले 2017 में सुलावेसी द्वीप के सुलाबीरो गांव में भी एक 25 साल का युवक खेत में काम करने के बाद अचानक लापता हो गया था. बाद में एक 23 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसका पेट भी बहुत फूला हुआ था. जब अजगर का पेट काटा गया, तो उसके अंदर उस युवक का शव पाया गया. इस घटना ने भी लोगों को हिलाकर रख दिया था. अब स्थानीय प्रशासन इन घटनाओं के प्रति जागरूक हो गया है और इस तरह के हमलों से बचने के उपायों पर काम कर रहा है.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल