UP के लिए बनेगी स्पेशल सैटेलाइट, आकाशीय बिजली गिरने से पहले मिलेगा अलर्ट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 08, 2025, 16:32 pm IST
Keywords: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   उत्तर प्रदेश   uttarpradesh news   up news   trending news  
फ़ॉन्ट साइज :
UP के लिए बनेगी स्पेशल सैटेलाइट, आकाशीय बिजली गिरने से पहले मिलेगा अलर्ट

उत्तर प्रदेश में हर साल आकाशीय बिजली के कारण कई निर्दोष जानें चली जाती हैं, और यह समस्या हर साल बढ़ती जा रही है. इस पर रोक लगाने के लिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक नई पहल करने जा रही है. उत्तर प्रदेश का अपना एक विशेष उपग्रह होगा, जो बिजली गिरने और खतरनाक मौसम की पूर्व सूचना देने में सक्षम होगा. इस पहल से न केवल लोगों की जान बचाई जा सकेगी, बल्कि राज्य में मौसम से संबंधित अन्य आपदाओं से निपटने के उपाय भी विकसित किए जा सकेंगे.

इसरो प्रमुख से नई तकनीकी पहल पर चर्चा

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी नारायणन से मुलाकात की. इस बैठक में, दोनों नेताओं ने रिमोट सेंसिंग तकनीक और राज्य के लिए एक अलग उपग्रह की संभावना पर गहरी चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी ने इस बात की चिंता जताई कि आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता को महसूस किया.

यूपी के लिए अलग उपग्रह

सीएम योगी ने इसरो प्रमुख से एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया: राज्य के लिए एक विशेष उपग्रह विकसित किया जाए जो आकाशीय बिजली और अन्य खतरनाक मौसम स्थितियों की सटीक भविष्यवाणी कर सके. उनका कहना था कि यदि राज्य के पास अपना उपग्रह होगा, तो यह समय रहते अधिक सटीक और विस्तृत जानकारी देगा, जिससे लोगों को पहले से सचेत किया जा सके और आपातकालीन सेवाएं बेहतर ढंग से काम कर सकें.

इसरो प्रमुख का समर्थन और आश्वासन

डॉ. वी नारायणन ने इस पहल को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री को इस दिशा में कदम उठाने के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी बताया कि रिमोट सेंसिंग तकनीक में लगातार प्रगति हो रही है, जिससे मौसम की भविष्यवाणी में और सुधार होगा. इसरो प्रमुख ने यह भी कहा कि यदि इस तरह की योजना पर काम शुरू किया जाता है, तो यूपी देश का पहला राज्य होगा, जहां इस तरह का उपग्रह विकसित किया जाएगा.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल