![]() |
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 16, 2020, 19:29 pm IST
Keywords: Amit Shah Nitish Kumar Bihar Oath Bihar Election Bihar News Election 2020
![]() जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही, सभी कयासबाजी पर विराम देते हुए उनके साथ उप-मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी शपथ लीं. यह शपथग्रहण समारोह शाम करीब साढे चार बजे शुरू हुआ. इसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें सत्र के शुरू होने के बारे में फैसला लिया जाएगा. नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “नीतीश कुमार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई. डिप्टी सीएम तारकिशोर, रेणु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले भी लोगों को बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी आत्मनिर्भर बिहार का स्पप्न साकार करेगी. ” |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|