Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: कोरोना केस में लगातार बढ़त, आपकी समझदारी ही है कोरोना से बचाव

अमिय पाण्डेय , Jul 01, 2020, 8:15 am IST
Keywords: Chandauli   Covid 19   Corona Virus Case   चंदौली   चंदौली में ठीक हुए मरीज   कोरोना के मरीज ठीक  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: कोरोना केस में लगातार बढ़त, आपकी समझदारी ही है कोरोना से बचाव चंदौली: यूपी का चंदौली जनपद कोरोना केेस मामलो में अब अर्धसतक पार कर गया है यहां कोविड के 30 जून तक ही 158 मामले हो गए जिनमे राहत की बात है कि 64 व्यक्तियो को L-1 Hospital से स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया है।93 व्यक्ति अभी भी ईलाज करा रहे हैं.आपकी समझदारी ही कोरोना सेे बचाव है यह बातें देश के मुखिया सेे लेकर प्रभारी जिम्मेदार व्यक्ति समझा रहा है। आप भी घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करेे।और अपने आसपास आने वालों की सुुुुचना स्थानीय थाना पर दे.ध्यान रहें आपकी सजगता ही कोरोना सेे बचाव है।
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल