|
हरियाणा में साल 2026 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 17, 2025, 9:00 am IST
Keywords: हरियाणा सरकार शिक्षण संस्था hariyana govermen t news trending
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें राज्य के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षण संस्थाओं और संबद्ध संस्थाओं के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. इस कैलेंडर के अनुसार, 2026 में कुल 52 शनिवार और 52 रविवार होंगे, यानी हर सप्ताहांत में छुट्टी का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, राज्य में 20 गजटेड हॉलिडे, 13 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे और 16 अन्य छुट्टियां भी निर्धारित की गई हैं. आइए इस साल की छुट्टियों के बारे में विस्तार से जानते हैं. 20 गजटेड हॉलिडे हरियाणा सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 20 गजटेड हॉलिडे की घोषणा की गई है. इनमें स्वतंत्रता दिवस, महाशिवरात्रि, दिवाली और अन्य प्रमुख त्योहार शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें से 8 गजटेड हॉलिडे शनिवार और रविवार को पड़ेंगे, जिससे कर्मचारियों को सप्ताहांत में अधिक छुट्टियां मिलेंगी. सरकार के निर्देशों के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल और अन्य संस्थान इस कैलेंडर को मान्य करेंगे और इन्हीं तारीखों पर छुट्टी का पालन करेंगे. 13 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने 13 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे भी निर्धारित किए हैं. इनमें से कोई भी कर्मचारी, विशेषकर आउटसोर्स कर्मचारी, तीन रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे का चयन कर सकता है. इन छुट्टियों में से कुछ प्रमुख हैं गुरू ब्रह्नानंद जयंती, गुड फ्राइडे, महर्षि कश्यप जयंती, मुहर्रम, गोवर्धन पूजा और करवा चौथ. ये छुट्टियां कर्मचारियों को अपनी पसंद के अनुसार लेने का विकल्प देती हैं, जिससे उनके कार्य-संतुलन में लचीलापन आएगा. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 16 हॉलिडे हरियाणा में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 16 हॉलिडे भी होंगे. इनमें रिपब्लिक डे, होली, ईद-उल-फित्र, बी.आर. अंबेडकर जयंती, बकरीद, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, क्रिसमस और अन्य महत्वपूर्ण दिवस शामिल हैं. हालांकि, यह छुट्टियां न्यायिक अदालतों के लिए लागू नहीं होंगी और अधिनियम की धारा 25 के तहत इन्हें माने जाएंगे. 21 विशेष दिवस हरियाणा सरकार ने 21 ऐतिहासिक और महापुरुषों से जुड़े अवसरों को 'विशेष दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इन तारीखों पर सरकारी छुट्टी नहीं होगी, बल्कि सरकारी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे. हालांकि, इन दिवसों को सम्मानजनक तरीके से मनाया जाएगा, लेकिन इन्हें सार्वजनिक छुट्टियों के रूप में नहीं माना जाएगा. यह रहेंगे राजपत्रित अवकाशतिथि -अवकाश 23 जनवरी -सर छोटू राम जयंती/बसंत पंचमी शनिवार-रविवार के कारण यह छुट्टियां मारी गईंतिथि -अवकाश 1 फरवरी -गुरु रविदास जयंती इनमें से तीन अवकाश ले सकेंगेतिथि -अवकाश 12 फरवरी -गुरु ब्रह्मानंद जयंती/महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती इन दिनों भी रहेगा सार्वजनिक अवकाशतिथि -अवकाश 21 मार्च -ईद-उल-फितर स्कूल-कॉलेजों और कार्यालयों में मनाए जाएंगे 21 विशेष दिवसतिथि -विशेष दिवस |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|