Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चीन विवाद को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं पीएम मोदी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

जनता जनार्दन संवाददाता , May 29, 2020, 8:46 am IST
Keywords: Donald Trump   Trump Tower   Trump America   India PM Narendra Modi   अमेरिका   डोनाल्ड ट्रंप चीन   
फ़ॉन्ट साइज :
चीन विवाद को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं पीएम मोदी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चीन के साथ मौजूदा विवाद को लेकर पीएम मोदी से बात की है. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है चीन विवाद को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप चीन और भारत के बीच विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश भी कर चुके हैं.


एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ''मैं पीएम मोदी को काफी पसंद करता हूं. वह एक महान व्यक्ति हैं.'' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन के बीच बड़ा विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा, ''दोनों देशों के बीच विवाद है. दोनों देशों की जनसंख्या करीब 1.4, 1.4 बिलियन है. भारत और चीन की सेना भी काफी ताकतवर है. शायद भारत खुश नहीं है, शायद चीन भी खुश नहीं है.''


ट्रंप से सवाल किया गया था कि क्या वह भारत-चीन के विवाद को लेकर चितिंत हैं. उन्होंने कहा, ''मैं आपको बता सकता हूं. मैंने पीएम मोदी से बात की है. चीन के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसे लेकर पीएम मोदी बिल्कुल भी अच्छे मूड में नहीं है.''

एक दिन पहले बुधवार को ट्रंप ने भारत और चीन के बीच विवाद खत्म करने को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की थी. इसी से जुड़े एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, ''अगर उन्हें लगता है कि विवाद सुलझाने के लिए किसी मध्यस्थता की जरूरत है तो मैं यह करने के लिे तैयार हूं.''

 

बता दें कि भारत बुधवार को ही साफ कर चुका है कि वह चीन के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से विवाद को सुलझाना चाहता है. वहीं चीन की तरफ से भी ट्रंप के मध्यस्थता वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया आई थी जिसमें कहा गया था कि भारत और चीन आपस में ही विवाद सुलझा सकते हैं और उन्हें ट्रंप की जरूरत नहीं है.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल