|
भारत दौरे पर आ रहे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 02, 2025, 11:05 am IST
Keywords: Putin Welcome India Putin Putin In India Russia India Trend रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर आने वाले हैं. यह यात्रा 4 और 5 दिसंबर 2025 को निर्धारित है, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति और रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी उच्च स्तरीय बैठक इस दौरे का मुख्य आकर्षण होगी. भारत और रूस दशकों से एक-दूसरे के रणनीतिक साझेदार रहे हैं. रूस को भारत का “ऑल वेदर फ्रेंड” कहा जाता है, क्योंकि अनेक महत्वपूर्ण रक्षा प्रणालियों खासकर मिसाइलें, एयर डिफेंस और लड़ाकू प्लेटफॉर्म का बड़ा हिस्सा रूस ने ही उपलब्ध कराया है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल और S-400 सिस्टम इसका प्रमुख उदाहरण हैं. पुतिन विश्व राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा किसी भी विदेशी दौरे में सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. भारत में भी उनकी यात्रा को लेकर बहु-स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है. रूस की फ़ेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस रूस के राष्ट्रपति की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी Federal Protective Service (FPS) पर होती है, जिसे रूस की सबसे विशिष्ट सुरक्षा एजेंसियों में गिना जाता है. वर्ष 1995 में स्थापित इस एजेंसी का सीधा नियंत्रण रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के अधीन होता है. विदेश यात्राओं में FPS का एक बड़ा दल पुतिन के साथ चलता है. आमतौर पर: करीब 100 प्रशिक्षित सुरक्षा अधिकारी पुतिन के साथ विदेश दौरों पर रहते हैं.
ऑरस सेनेट: पुतिन का चलता-फिरता किला पुतिन जिस कार में यात्रा करते हैं, वह है Aurus Senat Limousine, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित वीवीआईपी कारों में गिना जाता है. इस कार की सुरक्षा विशेषताएँ:
यह वाहन FPS सुरक्षा तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है और पुतिन के साथ हर विदेशी दौरे पर भेजा जाता है. SPG और सुरक्षा एजेंसियाँ भी संभालेंगी मोर्चा रूस अपनी सुरक्षा टीम लेकर आता है, लेकिन मेज़बान देश होने के नाते भारत की सुरक्षा व्यवस्थाएँ भी समान रूप से महत्वपूर्ण होंगी. पुतिन के भारत दौरे में निम्न एजेंसियाँ सक्रिय रहेंगी: Special Protection Group भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सँभालने वाली SPG विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में भी तकनीकी और संचालन स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पुतिन के आगमन, मार्ग की सुरक्षा, लोकेशन क्लियरेंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान SPG की टीम तैनात होगी. दिल्ली पुलिस व विशेष इकाइयाँ राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था का ज़िम्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, वीवीआईपी सुरक्षा इकाई और ट्रैफिक विभाग संभालेगा. भीड़ नियंत्रण, मार्ग निर्धारण और आपातकालीन प्रबंधन इनके अधीन रहेगा. खुफिया एजेंसियाँ RAW, IB और तकनीकी खुफिया इकाइयाँ पूरी यात्रा के दौरान निगरानी और इनपुट साझा करेंगी. संवेदनशील क्षेत्रों में ऐंटी-ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग तकनीक भी तैनात की जाएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|