Wednesday, 03 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वेनेजुएला पर बहुत जल्द हमला करेगा अमेरिका, क्या छिड़ेगी जंग?

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 03, 2025, 9:15 am IST
Keywords: अमेरिका   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप   युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ   America   trump  
फ़ॉन्ट साइज :
वेनेजुएला पर बहुत जल्द हमला करेगा अमेरिका, क्या छिड़ेगी जंग? कैरेबियन सागर में संदिग्ध ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कठोर रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अब अमेरिका वेनेजुएला की जमीन पर भी सैन्य कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयार है. यह बयान ऐसे समय आया है जब कैरेबियन में हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर पहले ही भारी विवाद खड़ा हो चुका है.

ट्रंप ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला के भीतर मौजूद “खतरनाक तत्वों” पर सीधे हमला करेगा. उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसियों के पास उन लोगों के ठिकानों की स्पष्ट जानकारी है, जिन्हें वे “बुरे लोग” कह रहे हैं. ट्रंप ने यह भी दोहराया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ड्रग तस्करी से जुड़े नेटवर्क के मुखिया हैं और उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए. दूसरी ओर, मादुरो सरकार ने अमेरिका की संभावित कार्रवाई को सत्ता पलटने की साजिश करार दिया है और कहा है कि वे किसी भी विदेशी हस्तक्षेप का कड़े शब्दों में विरोध करेंगे.

कैरेबियन में अमेरिकी कार्रवाई से बढ़ा विवाद

अमेरिकी सेना पहले से ही कैरेबियन सागर में संदिग्ध ड्रग बोट्स पर हमले कर रही है. परंतु इन अभियानों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 2 सितंबर को एक संदिग्ध ड्रग बोट पर लगातार दो बार किए गए हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत की खबर है. आरोप है कि पहले हमले के बाद भी कुछ लोग जिंदा थे, जिसके बाद दूसरा हमला किया गया  जिसे मानवाधिकार उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है.

ट्रंप और युद्ध मंत्री का बचाव

बढ़ते विवाद के बीच ट्रंप ने युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ का बचाव किया और कहा कि न तो वह और न ही हेगसेथ दूसरे हमले की जानकारी से अवगत थे. ट्रंप ने साफ कहा, "मुझे दूसरे हमले की जानकारी नहीं थी. न ही मैं इसमें शामिल था." उधर, हेगसेथ ने भी खुद को दोषमुक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने केवल पहला हमला लाइव देखा था और फिर दूसरी बैठक के लिए निकल गए थे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें दूसरे हमले के बारे में कई घंटे बाद जानकारी मिली और उन्होंने किसी को “जिंदा” नहीं देखा था. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच यह बढ़ती सैन्य और राजनीतिक तनातनी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का बड़ा मुद्दा बन सकती है, खासकर तब जब दोनों देश एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल