Monday, 08 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 08, 2025, 11:52 am IST
Keywords: Khaleda Zia   Critical Condition   Khaleda   Zia   Critical   Condition   बांग्लादेश    पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया  
फ़ॉन्ट साइज :
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार हैं और देश में ही उनका इलाज किया जा रहा है। जिया की स्वास्थ्य हालत में सुधार नहीं हो रहा है और उनकी कंडीशन क्रिटिकल बनी है। पूर्व पीएम की हालत को देखते हुए अब उनका इलाज विदेश में किया जाएगा और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। एविएशन अधिकारियों ने बताया है कि जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा जिसके लिए एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है।

न्यूज पोर्टल bdnews24.com की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर एम्बुलेंस को मंगलवार को सुबह 8 बजे लैंडिंग का स्लॉट दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी दिन रात 9 बजे विमान के उड़ान भरने का समय भी तय किया गया है।

tbsnews.net के अनुसार, कतर सरकार ने इस विमान का इंतजाम किया है, जिसे जर्मनी स्थित FAI एविएशन ग्रुप से किराए पर लिया गया है। 80 साल की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन जिया का पिछले लगभग 2 हफ्तों से ढाका स्थित एवरकेयर अस्पताल में इलाज तल रहा है। जिया कई बीमारियों से ग्रसित हैं।

बार-बार टला प्लान

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया शुक्रवार सुबह एयर एम्बुलेंस से लंदन जाएंगी। हालांकि, बाद में  बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने बाद में कहा कि तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान के आने में देरी हुई। इसके बाद रविवार को भी जिया के जाने की योजना भी टाल दी गई। ऐसा इस वजह से हुआ कि वह लंबी यात्रा के लिए अभी भी बहुत ज्यादा बीमार हैं।

क्रिटिकल-केयर उपकरणों से लैस है एयर एम्बुलेंस

इस बीच ढाका में कतर के दूतावास ने कहा कि रिप्लेसमेंट एयर एम्बुलेंस क्रिटिकल-केयर उपकरणों से लैस है, जिसमें वेंटिलेटर, मॉनिटर, इन्फ्यूजन पंप और ऑक्सीजन सिस्टम शामिल हैं। उड़ान के दौरान गहन देखभाल के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स का स्टाफ है। यह पहली बार नहीं है जब कतर ने खालिदा की मदद की है इससे पहले भी जिया कतर के अमीर के निजी बेड़े की एयर एम्बुलेंस से इलाज के लिए लंदन गई थीं।

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल