Tuesday, 27 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के गणतंत्र दिवस परेड में बेटियों ने बाइक पर किया स्टंट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 26, 2026, 18:39 pm IST
Keywords: CRPF and SSB all women   Naveen Kumari  
फ़ॉन्ट साइज :
म्हारी छोरियां छोरों से कम है के गणतंत्र दिवस परेड में बेटियों ने बाइक पर किया स्टंट

गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय अर्द्धसैनिक बलों ने एक नई मिसाल पेश की, जब एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की महिला जवानों ने अपनी साहसिकता, शौर्य और धैर्य से पूरे देश को चौंका दिया. इस खास दिन पर, इन महिला जांबाजों ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर अद्वितीय बाइक फॉर्मेशन और करतब दिखाए, जो न केवल देशवासियों को गर्व महसूस करवा गए, बल्कि ‘नारी शक्ति’ के प्रतीक के रूप में उनके साहस को भी उजागर किया.

गणतंत्र दिवस परेड 2026 के दौरान जब महिला जवानों ने बाइक पर स्टंट्स किए तो यह एक अविस्मरणीय दृश्य था. इन महिला कर्मियों ने अपनी सशक्त उपस्थिति से परेड को रोमांचित कर दिया और यह साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं.

सीआरपीएफ और एसएसबी की महिला टुकड़ी

सीआरपीएफ और एसएसबी की महिला टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर जब रॉयल एनफील्ड पर लाजवाब फॉर्मेशन दिखाया, तो दर्शक वाह-वाह कर उठे. इन महिला जवानों के करतबों को देख लोग न केवल हैरान थे, बल्कि उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. असिस्टेंट कमांडेंट सीमा नाग और नवीन कुमारी के नेतृत्व में, इन महिला जवानों ने बाइक पर फॉर्मेशन में चलते हुए जो शौर्य और साहस दिखाया, वह बहुत ही प्रेरणादायक था.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल