Sunday, 25 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सफेद चादर में लिपटे पहाड़! मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 24, 2026, 12:45 pm IST
Keywords: Cold Wave   Snowfall   सफेद चादर   नैनीताल   मसूरी   धनोल्टी   चकराता   औली   गंगोत्री   टिहरी  
फ़ॉन्ट साइज :
सफेद चादर में लिपटे पहाड़! मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

बसंत पंचमी के शुभ दिन मौसम ने अचानक ऐसा करवट ली कि उत्तर भारत एक बार फिर ठिठुरन की चपेट में आ गया. जहां मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी, वहीं पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फबारी ने वादियों को सफेद चादर से ढक दिया. सर्दी का असर भले ही आम लोगों के लिए परेशानी बना हो, लेकिन पर्यटन की नजर से यह मौसम पहाड़ों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक हर जगह बर्फबारी ने पर्यटकों को भरपूर रोमांच दिया और सोशल मीडिया पर स्नोफॉल की तस्वीरें व वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं.

उत्तराखंड में मौसम ने खास तौर पर पर्यटन स्थलों को नई जान दे दी. नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री, टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी खासी बर्फबारी दर्ज की गई. सरोवर नगरी नैनीताल में जैसे ही बर्फ के फाहे गिरे, पूरा शहर सैलानियों की मुस्कान से जगमगा उठा. मुक्तेश्वर और रामगढ़ जैसे इलाकों में भी बर्फबारी से लंबे समय से सुस्त पड़े पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिली. स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे होटल, टैक्सी और छोटे कारोबार को बड़ा सहारा मिलेगा.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल