Sunday, 25 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

61 हजार जॉब लेटर बांटेंगे पीएम मोदी, 45 जगहों पर किया जाएगा आयोजन

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 24, 2026, 12:42 pm IST
Keywords: पीएम मोदी   modi   narendra modi   प्रधानमंत्री मोदी   
फ़ॉन्ट साइज :
61 हजार जॉब लेटर बांटेंगे पीएम मोदी, 45 जगहों पर किया जाएगा आयोजन

देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में केंद्र सरकार आज एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 18वें रोजगार मेले के तहत करीब 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह आयोजन एक साथ देश के 45 अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा, जहां चयनित उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से सरकारी सेवा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

इन नियुक्तियों के तहत युवाओं को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया गया है. यह मेला केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को समयबद्ध तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना है.

देशभर में एकसाथ होगा आयोजन

18वें रोजगार मेले का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 45 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है. इससे पहले पिछला यानी 17वां रोजगार मेला 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था.

रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी और तब से यह अभियान लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. अब तक इस पहल के जरिए 11 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है.

17वें रोजगार मेले में क्या बोले थे प्रधानमंत्री

पिछले साल अक्टूबर में आयोजित 17वें रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह सिर्फ सरकारी नौकरी पाने का अवसर नहीं है, बल्कि राष्ट्र सेवा का माध्यम भी है.

उन्होंने कहा था कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और सरकार युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को देश की सबसे बड़ी ताकत मानती है. पीएम के मुताबिक, सरकार हर क्षेत्र में इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है और भारत की विदेश नीति भी युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है.

‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ का जिक्र

प्रधानमंत्री ने 17वें रोजगार मेले के दौरान प्रतिभा सेतु पोर्टल का भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि जो उम्मीदवार UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचते हैं लेकिन चयनित नहीं हो पाते, उनकी मेहनत अब बेकार नहीं जाएगी.

इस पोर्टल के जरिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं ऐसे उम्मीदवारों को आमंत्रित कर सकती हैं, उनका इंटरव्यू ले सकती हैं और उन्हें रोजगार के अवसर दे सकती हैं. पीएम ने कहा था कि युवाओं की प्रतिभा का सही उपयोग ही भारत की युवा शक्ति को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा.

2022 से शुरू हुआ रोजगार मेला अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत की थी. उस समय उन्होंने लक्ष्य रखा था कि 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

नवंबर 2023 तक आयोजित 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके थे. इसके बाद यह अभियान और तेज हुआ और 2025 में कुल नियुक्तियों का आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया.

लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को आयोजित 12वां रोजगार मेला खास तौर पर चर्चा में रहा था. इस मेले में सबसे ज्यादा 1 लाख जॉब लेटर एक साथ बांटे गए थे, जो अब तक का रिकॉर्ड माना जाता है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल