Sunday, 25 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, ऑपरेशन कवच-12 के तहत 94 जगह रेड

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 25, 2026, 13:06 pm IST
Keywords: गणतंत्र दिवस   दिल्ली पुलिस   ऑपरेशन कवच   राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां  
फ़ॉन्ट साइज :
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, ऑपरेशन कवच-12 के तहत 94 जगह रेड

देश के सबसे अहम राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्ना नजर आ रही हैं. किसी संभावित साजिश की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी जिले में बड़े स्तर पर सघन अभियान चलाया, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया. इस विशेष कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक साथ 94 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हाई अलर्ट के बीच हुआ ‘ऑपरेशन कवच-12’

सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी को लेकर कुछ संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी थी. इसी क्रम में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन कवच-12’ लॉन्च किया.

इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 78 विशेष टीमें गठित कीं, जिन्हें जिले के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया. तड़के शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक साथ कई इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

संदिग्ध वाहनों की जांच, आपत्तिजनक सामान बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को रोका, उनकी गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान कुछ वाहनों से आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद उन्हें जब्त कर लिया गया.

इसके अलावा अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस का मानना है कि यह सामग्री किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल की जा सकती थी.

पुराने अपराधी भी गिरफ्त में, साजिश की जांच

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए कई लोग पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग गणतंत्र दिवस से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे.

फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या साजिश तो सक्रिय नहीं थी.

पुलिस का संदेश: सुरक्षा से समझौता नहीं

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत करना और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते खत्म करना है.

उन्होंने कहा, “देश की सुरक्षा और नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.”

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर दें.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल