Sunday, 26 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मिर्ज़ापुरः द फ़िल्म में नई हलचल, बबलू पंडित के रूप में नज़र आ सकते हैं जितेंद्र

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 26, 2025, 14:39 pm IST
Keywords: मिर्ज़ापुर   बबलू पंडित   Mirzapur   Mirzapur NEWS   Uttarpradesh   Exclusive  
फ़ॉन्ट साइज :
मिर्ज़ापुरः द फ़िल्म में नई हलचल, बबलू पंडित के रूप में नज़र आ सकते हैं जितेंद्र

अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज़ मिर्ज़ापुर ने भारतीय ओटीटी दुनिया में जो मुकाम हासिल किया, वह किसी मील के पत्थर से कम नहीं है. गुड्डू-पंडित की जोड़ी, कालीन भैया की सत्ता, और मिर्ज़ापुर की हिंसा से भरी दुनिया ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. अब इसी लोकप्रिय कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी ज़ोरों पर है. एक्सेल एंटरटेनमेंट इस ब्लॉकबस्टर सीरीज़ को एक नई दिशा में ले जाते हुए ‘मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म’ बना रहा है, जिसकी शूटिंग वाराणसी और मुंबई के कई इलाकों में तेज़ी से चल रही है.

खबर है कि ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसे शो से अपनी पहचान बनाने वाले जितेंद्र कुमार अब मिर्ज़ापुर यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे बबलू पंडित की भूमिका निभा सकते हैं. वही किरदार जिसने पहले सीज़न में अपनी मासूमियत और समझदारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था, और जिसकी मौत ने कहानी को एक नया मोड़ दिया था. हालांकि इस पर अभी तक न तो जितेंद्र कुमार और न ही फ़िल्म के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि हुई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र अपनी शूटिंग का अहम हिस्सा सोमवार तक पूरा कर लेंगे.

बबलू पंडित की वापसी का रहस्य

सीरीज़ के प्रशंसक यह जानने के लिए सबसे ज़्यादा उत्सुक हैं कि मर चुके बबलू की वापसी आखिर होगी कैसे? क्या उसे फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा, या कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है? इस रहस्य ने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है. एक सूत्र ने बताया  “विक्रांत मैसी ने बबलू में जो ईमानदारी और संवेदनशीलता दिखाई थी, वही गुण जितेंद्र कुमार में भी झलकते हैं. उनकी सादगी और गहराई इस किरदार को फिर से जीवंत कर सकती है. अली फ़ज़ल के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक होगी.” सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट अगले साल की शुरुआत में एक स्पेशल वीडियो या पोस्ट के ज़रिए जितेंद्र कुमार का मिर्ज़ापुर यूनिवर्स में स्वागत करेगा.

जितेंद्र कुमार सादगी में गहराई, अभिनय में सच्चाई

जितेंद्र कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सहजता और रियलिस्टिक एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है. ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ के रूप में उन्होंने युवाओं के मेंटर का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया. वहीं ‘पंचायत’ में गांव के सचिव ‘अभिषेक त्रिपाठी’ के रूप में उनकी सादगी और मासूमियत ने हर उम्र के दर्शकों को जोड़ दिया. इसके अलावा, ‘चमन बहार’, ‘TVF पिचर्स’ और ‘जानेमन’ जैसी परियोजनाओं में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है. हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बेहद मजबूत है, और यही वजह है कि मेकर्स को विश्वास है — ‘मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म’ में जितेंद्र कुमार एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बना देंगे.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल