Saturday, 20 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

15 वें दिन धुरंधर ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 20, 2025, 11:28 am IST
Keywords: Dhurandar   Box Office    Collection   आदित्य धर   धुरंधर  
फ़ॉन्ट साइज :
15 वें दिन धुरंधर ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

आदित्य धर के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. बड़े बजट, दमदार स्टारकास्ट और देशभक्ति से जुड़ी कहानी के दम पर यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शुमार हो चुकी है. रिलीज के 15 दिन पूरे करते-करते रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने 480 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

खास बात यह है कि जेम्स कैमरून जैसी दिग्गज निर्देशक की मेगा फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के सिनेमाघरों में आने के बाद भी ‘धुरंधर’ दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. यह आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, जिसने साबित कर दिया है कि दर्शकों को उनकी देशभक्ति और जासूसी कहानियां खूब पसंद आती हैं.

तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है रफ्तार

आमतौर पर बड़ी फिल्मों की कमाई तीसरे हफ्ते तक आते-आते धीमी पड़ने लगती है, लेकिन ‘धुरंधर’ के साथ ऐसा नहीं हो रहा. हालांकि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के रिलीज होने से रोजाना की कमाई में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली है, फिर भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है. इसकी वजह है फिल्म की तेज रफ्तार कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और कलाकारों का दमदार अभिनय. सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, हर तरह का दर्शक फिल्म को पसंद कर रहा है. क्रिटिक्स की सकारात्मक रेटिंग और सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफों ने भी फिल्म की उम्र को और लंबा कर दिया है.

15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म इंडस्ट्री को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने अपने 15वें दिन यानी शुक्रवार को कुल कमाई में 480 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इससे एक दिन पहले, यानी 14वें दिन फिल्म ने करीब 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि बुधवार को इसका कलेक्शन लगभग 25.5 करोड़ रुपये रहा था. अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 483 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. फिल्म एनालिस्ट्स का मानना है कि इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि दर्शकों का भरोसा फिल्म पर बना हुआ है.

शानदार स्टारकास्ट बनी बड़ी ताकत

‘धुरंधर’ की सफलता में इसकी स्टारकास्ट का बड़ा योगदान माना जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आते हैं. हर कलाकार ने अपने किरदार को इतनी गहराई से निभाया है कि कहानी और ज्यादा असरदार बन जाती है. यही वजह है कि फिल्म न सिर्फ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के बीच चर्चा का विषय भी बनी हुई है.

कहानी जिसने दर्शकों को बांधे रखा

फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के भारतीय जासूस का किरदार निभाया है. कहानी पाकिस्तान के लयारी इलाके में घूमती है, जहां अपराध और आतंकवाद का बोलबाला है. हमजा का मिशन आईएसआई के समर्थन से चल रहे आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है. यह कहानी आंशिक रूप से सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है, जिसमें राजनीति, साजिश, विश्वासघात और हाई-ऑक्टेन एक्शन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. यही वजह है कि दर्शक पूरी फिल्म के दौरान स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते.

कमाई के साथ दिलों पर भी राज

कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना चुकी है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो थिएटर में जाकर इसे देखने का यह सही मौका है, क्योंकि यह रोमांच, देशभक्ति और जबरदस्त एक्शन का पूरा पैकेज है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल