Sunday, 28 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दम है तो रोक लो, नहीं थम रहा धुरंधर का तूफान! तोड़ा एक और रिकॉर्ड

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 28, 2025, 11:20 am IST
Keywords: Dhurandhar   Surgical Strike   Ranveer Singh   Sara Arjun   R Madhavan   Akshaye Khanna   Sanjay Dutt   रणवीर सिंह स्टारर फिल्म   बॉक्स ऑफिस  
फ़ॉन्ट साइज :
दम है तो रोक लो, नहीं थम रहा धुरंधर का तूफान! तोड़ा एक और रिकॉर्ड

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के 23 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही. एक्शन, स्टार पावर और मजबूत कहानी के दम पर यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री कर चुकी है और हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ फैंस बल्कि बॉक्स ऑफिस पंडितों को भी हैरान कर दिया है.

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने 23वें दिन करीब 20.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. हालांकि 23वें दिन के आंकड़े अभी आधिकारिक तौर पर फाइनल नहीं हुए हैं, लेकिन अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 668 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

चार हफ्ते पूरे करने के करीब पहुंच चुकी किसी फिल्म के लिए इस तरह की कमाई अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

कई बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

धुरंधर ने हिंदी में 37.21 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो इस स्टेज पर किसी भी फिल्म के लिए बेहद मजबूत मानी जाती है.

इसके साथ ही फिल्म ने ‘कल्कि 2898 AD’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. कल्कि 2898 AD ने कुल 646.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि धुरंधर इससे आगे निकल चुकी है.

ओपनिंग से ही दिखा था ब्लॉकबस्टर का संकेत

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में इसकी कमाई स्थिर और मजबूत रही.

पहला हफ्ता: 207 करोड़ रुपये

इसके बाद फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली और दूसरे हफ्ते में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

दूसरे हफ्ते में आई असली आंधी

दूसरे सप्ताह में धुरंधर ने रोजाना बड़े आंकड़े छुए—

  • आठवां दिन: 32.5 करोड़
  • नौवां दिन: 53 करोड़
  • दसवां दिन: 58 करोड़
  • 11वां दिन: 30 करोड़
  • 12वां दिन: 30 करोड़
  • 13वां दिन: 25.5 करोड़
  • 14वां दिन: 23.25 करोड़

दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन: 253.25 करोड़ रुपये

तीसरे हफ्ते में भी नहीं टूटा दम

जहां आमतौर पर तीसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई गिरने लगती है, वहीं धुरंधर ने इस ट्रेंड को भी तोड़ दिया.

  • तीसरा हफ्ता: 172 करोड़ रुपये
  • 22वां दिन: 15 करोड़ रुपये

इसके बाद 23वें दिन फिर से 20 करोड़ के आसपास की कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया कि इसका क्रेज अभी बरकरार है.

स्टारकास्ट बनी बड़ी ताकत

धुरंधर को आदित्य धर ने निर्देशित किया है और फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फीमेल लीड में सारा अर्जुन ने अहम भूमिका निभाई है.

फिल्म की स्टारकास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है, जिसमें शामिल हैं—

  • संजय दत्त
  • अक्षय खन्ना
  • आर. माधवन
  • अर्जुन रामपाल
  • गौरव गेरा
  • आयशा खान
  • क्रिस्टल डिसूजा
  • राकेश बेदी
  • सुशांत बंसल
  • दानिश पंडोर

फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना की हो रही है. उनके डांस और स्क्रीन प्रेजेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने उनके किरदार को फिल्म का बड़ा हाईलाइट बताया है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल