|
लगातार गर्दन दर्द की वजह से हैं परेशान? हो सकती है इस विटामिन की कमी का असर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 02, 2026, 12:28 pm IST
Keywords: Neck Pain Cause Cervical गर्दन दर्द लैपटॉप विटामिन D
आजकल गर्दन दर्द एक आम समस्या बन चुकी है, जिसका सामना कई लोग करते हैं. यह समस्या खासकर तब बढ़ जाती है जब लोग लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते हैं, या फिर गलत बैठने की आदत डाल लेते हैं. हालांकि, गर्दन दर्द के बारे में लोग अक्सर यह मान लेते हैं कि यह सर्वाइकल (Cervical) के कारण हो सकता है, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता. कई बार यह समस्या किसी अंदरूनी पोषण की कमी की वजह से भी उत्पन्न हो सकती है. यदि गर्दन में दर्द लंबे समय तक बना रहे, गर्दन में अकड़न आ जाए, या हल्के मूवमेंट से भी दर्द होने लगे, तो यह एक संकेत हो सकता है कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो रही है. ऐसे में इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह की विटामिन की कमी से गर्दन दर्द हो सकता है और इसके इलाज के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. गर्दन दर्द और विटामिन D तथा B12 की कमी गर्दन दर्द की समस्या को केवल सर्वाइकल (Cervical spondylosis) मानकर इलाज शुरू करना हमेशा सही नहीं होता. कुछ मामलों में, गर्दन में दर्द का कारण शरीर में विटामिन की कमी भी हो सकता है, खासकर विटामिन D और विटामिन B12 की कमी से. विटामिन D की कमी और गर्दन दर्द विटामिन D की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जिससे मांसपेशियों में जकड़न और दर्द उत्पन्न होता है. विटामिन D हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी होता है, और जब इसकी कमी होती है, तो मांसपेशियों में अकड़न और दर्द महसूस हो सकता है, जिससे गर्दन में दर्द होना आम बात है. खासकर, गर्दन के निचले हिस्से में अकड़न और दर्द महसूस हो सकता है. विटामिन B12 की कमी और गर्दन में दर्द विटामिन B12 शरीर की नसों की सेहत के लिए आवश्यक है. इसकी कमी होने पर नसों में कमजोरी और झनझनाहट की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो धीरे-धीरे गर्दन तक असर डालने लगती है. यदि लंबे समय तक विटामिन B12 की कमी बनी रहे, तो गर्दन के आसपास के क्षेत्रों में भी दर्द और असुविधा महसूस हो सकती है. क्यों जरूरी है विटामिन D और B12 की जांच? गर्दन में दर्द का कारण केवल सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस ही नहीं होता. कई बार शरीर में विटामिन D और B12 की कमी से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है. यदि शरीर को इन विटामिन्स की समय पर आपूर्ति नहीं होती, तो गर्दन का दर्द लगातार बना रह सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि सर्वाइकल के इलाज से पहले विटामिन D और B12 की कमी की जांच करवाई जाए. विटामिन की कमी को नज़रअंदाज करना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. विटामिन D और B12 की कमी को कैसे करें पूरा? विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आपको कुछ सरल उपाय अपनाने चाहिए:
विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए निम्नलिखित आहार मददगार हो सकते हैं:
गर्दन दर्द से राहत पाने के लिए अतिरिक्त उपाय
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|