Friday, 28 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

क्या तांबे की बोतल से पानी पीना सभी के लिए सही है?

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 12, 2025, 19:39 pm IST
Keywords: Health Risks    Copper Water Bottles   तांबा   नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ  
फ़ॉन्ट साइज :
क्या तांबे की बोतल से पानी पीना सभी के लिए सही है?

आजकल सेहत के प्रति जागरूक लोग एक नई आदत तेजी से अपना रहे हैं, तांबे की बोतल में पानी पीना. चाहे ऑफिस हो या जिम, बहुत से लोग अब प्लास्टिक की जगह कॉपर बॉटल को प्राथमिकता देने लगे हैं. माना जाता है कि तांबे में रखा पानी शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है, जैसे इम्यून सिस्टम को मजबूत करना, पाचन सुधारना और त्वचा में निखार लाना. लेकिन क्या यह हर किसी के लिए फायदेमंद है? नहीं. कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में तांबे का पानी पीना नुकसानदेह भी साबित हो सकता है.

तांबा (Copper) एक जरूरी मिनरल है जो शरीर की कई जरूरी क्रियाओं में मदद करता है. लेकिन इसकी ज़रूरत बहुत कम मात्रा में होती है. जब हम कॉपर की बोतल में पानी रखते हैं, तो थोड़ी मात्रा में तांबा पानी में घुल जाता है और उसे पीने से यह मिनरल हमारे शरीर में पहुंचता है. लेकिन अगर शरीर इसे प्रोसेस न कर पाए, तो यह फायदे की जगह नुकसान भी कर सकता है.

किन लोगों को तांबे की बोतल से पानी पीने से बचना चाहिए?

1. किडनी के मरीज

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, जिन लोगों को किडनी की बीमारी है, उनके लिए कॉपर पानी पीना खतरे से खाली नहीं है. खराब किडनी एक्स्ट्रा तांबे को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती, जिससे शरीर में तांबा जमा होने लगता है. इसका नतीजा होता है कॉपर टॉक्सिसिटी, जिससे उल्टी, मतली, पेट दर्द, और यहां तक कि किडनी या लिवर डैमेज भी हो सकता है.

2. कॉपर एलर्जी वाले लोग

एक स्टडी के मुताबिक लगभग 3.8% लोगों को तांबे से एलर्जी हो सकती है. ऐसे लोगों को त्वचा पर रैशेज, जलन, खुजली जैसे लक्षण हो सकते हैं. इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि कॉपर बॉटल से दूरी बनाई जाए.

3. छोटे बच्चे

बच्चों की किडनी और लिवर पूरी तरह से विकसित नहीं होते. ऐसे में तांबा उनके शरीर में जमा हो सकता है और गैस, अपच, दस्त जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. खासकर शिशुओं को कॉपर बॉटल से पानी बिलकुल न पिलाएं.

4. विल्सन डिजीज वाले लोग

विल्सन डिजीज एक जेनेटिक डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर तांबे को सही तरीके से बाहर नहीं निकाल पाता. ऐसे लोगों में कॉपर जमा होकर लिवर, दिमाग और किडनी को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए इस बीमारी से जूझ रहे लोग कॉपर के बर्तन से पानी न पिएं.

तांबे की बोतल से पानी पीते वक्त रखें ये जरूरी सावधानियां:

  • पानी को अधिकतम 6 से 8 घंटे तक ही बोतल में रखें. इससे ज्यादा देर तक रखने पर तांबा ज़्यादा मात्रा में घुल सकता है.
  • बोतल को नियमित रूप से साफ करें. हल्के डिटर्जेंट और नींबू/बेकिंग सोडा से धोना बेहतर होता है.
  • कभी भी नींबू पानी, सिरका या अन्य खट्टी चीजें तांबे की बोतल में न रखें. ये एसिडिक होती हैं और कॉपर को तेज़ी से पानी में घोल सकती हैं.
  • खराब, टूटी या जंग लगी बोतल का इस्तेमाल न करें.
  • और सबसे ज़रूरी बात, कॉपर पानी को सीमित मात्रा में ही पिएं. हर चीज़ की तरह, इसमें भी अति से बचना जरूरी है.
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल