|
दिल्ली पुलिस के हाथ लगी डॉक्टर उमर की पूरी मूवमेंट ट्रेल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 13, 2025, 11:28 am IST
Keywords: Delhi Car Blast Delhi Car Blast राजधानी दिल्ली CCTV फुटेज
लाल किले के पास हुए 10 नवंबर के कार ब्लास्ट ने राजधानी दिल्ली की नींद उड़ा दी थी. अब इस पूरे मामले की जांच में एक बड़ा सुराग हाथ लगा है. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को अब उस संदिग्ध आतंकी डॉक्टर उमर उन नबी की पूरी मूवमेंट ट्रेल मिल चुकी है, जिसने इस धमाके को अंजाम दिया था. जांच में सामने आया है कि उमर ने धमाके से पहले दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घंटों तक घूमते हुए अपनी लोकेशन लगातार बदली ताकि पुलिस की निगरानी से बच सके. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने 50 से अधिक जगहों के CCTV फुटेज खंगाले हैं. इन फुटेज में उमर की गाड़ी की मूवमेंट साफ तौर पर दर्ज हुई है. जांचकर्ताओं ने इन फुटेज की मदद से उमर के कदमों की पूरी नक्शानवीसी तैयार की है. पुलिस के मुताबिक, उमर ने फरीदाबाद से दिल्ली में एंट्री करने के बाद कई जिलों में चक्कर लगाए. वह पहले साउथ-ईस्ट दिल्ली में दिखा, फिर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पहुंचा, इसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की रिंग रोड पर घूमता रहा. यहीं से वह नॉर्थ दिल्ली की ओर बढ़ा और फिर अशोक विहार (नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) में कुछ देर के लिए रुका, जहां उसने एक ढाबे पर खाना खाया. इसके बाद वह दोबारा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट लौटा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां उसने एक मस्जिद में कुछ समय बिताया और फिर शाम 3:19 बजे लाल किला पार्किंग एरिया पहुंचा. यहीं पर करीब शाम 7 बजे धमाका हुआ जिसने पूरी दिल्ली को दहला दिया. धमाके से पहले उमर की गुप्त यात्रा जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके से कुछ घंटे पहले उमर ने फरीदाबाद से निकलने के बाद मेवात और फिरोजपुर झिरका तक सफर किया था. वहां से उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का रास्ता पकड़ा और वापस दिल्ली लौटा. रास्ते में वह एक ढाबे पर रुका और अपनी कार में ही रात बिताई. इस दौरान दिल्ली-मुंबई हाइवे के कई CCTV कैमरों में उसकी कार को रिकॉर्ड किया गया. इससे एजेंसियों को उमर की ट्रैकिंग कन्फर्म करने में मदद मिली है. एजेंसियों को शक “हर मूवमेंट थी साजिश का हिस्सा” जांच एजेंसियों का मानना है कि उमर की यह पूरी यात्रा एक पूर्व नियोजित साजिश थी. वह जानबूझकर बार-बार लोकेशन बदलता रहा ताकि निगरानी से बच सके. जांचकर्ताओं को शक है कि इस दौरान उसने कई स्थानों पर अपने नेटवर्क से संपर्क किया, जिसके जरिए उसे धमाका करने के लिए तकनीकी और लॉजिस्टिक मदद मिली. पुलिस अब सभी CCTV फुटेज की फॉरेंसिक जांच करा रही है ताकि धमाके से पहले और बाद में उसके संपर्कों और नेटवर्क की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके. परिवार की जुबानी “उमर एक शांत और पढ़ाई में आगे रहने वाला लड़का था” डॉ. उमर के परिवार की कहानी इस पूरे मामले में एक अलग ही पहेली जोड़ती है. परिवार ने बताया कि उमर बचपन से शांत स्वभाव और पढ़ाई में तेज था. उसे क्रिकेट खेलने का शौक था और वह अक्सर बच्चों के साथ समय बिताता था. परिवार के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से उमर का व्यवहार बदल गया था. वह महीनों तक घर से दूर रहता, फोन बंद रखता, और अचानक गायब हो जाता. जब भी परिवार पूछता, तो वह सिर्फ इतना कहता — “मैं बहुत जरूरी काम में हूं, परेशान मत करो.”परिवार का कहना है कि उन्होंने उमर को पढ़ाने और एक बेहतर जिंदगी देने के लिए बहुत संघर्ष किया, लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि वह ऐसे रास्ते पर चला जाएगा. जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर इस वक्त दिल्ली पुलिस, एनआईए और इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर उमर की पूरी नेटवर्क चेन को डीकोड कर रही हैं. माना जा रहा है कि उसके कई संपर्क दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर एरिया में फैले हुए हैं.पूरी राजधानी में हाई अलर्ट जारी है, खासतौर पर लाल किला और सेंट्रल दिल्ली जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|