|
बढ़ गई मुल्ला मुनीर की ताकत! मिलने जा रही एक और बड़ी जिम्मेदारी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 09, 2025, 11:39 am IST
Keywords: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर Chief of Defence Force CDF पाकिस्तान
पाकिस्तान में सेना और राजनीति का रिश्ता हमेशा से सत्ता संतुलन की धुरी रहा है. लेकिन अब यह संतुलन और अधिक सैन्य झुकाव वाला होता दिखाई दे रहा है. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को इतिहास की सबसे बड़ी ताकत मिलने जा रही है. देश की संसद में लाया गया 27वां संवैधानिक संशोधन विधेयक न केवल पाकिस्तान की सत्ता संरचना को बदल देगा, बल्कि मुनीर को एक “सुपर जनरल” बना देगा.
मुनीर को मिलेंगी और शक्तियां सीडीएफ बनने के बाद असीम मुनीर के पास पाकिस्तान की परमाणु सेनाओं के प्रमुख की नियुक्ति करने की भी शक्ति होगी. इसका अर्थ यह है कि अब देश की परमाणु नीति से लेकर सामरिक अभियान तक हर स्तर पर अंतिम निर्णय सेना प्रमुख के हाथों में केंद्रित रहेगा. नए संशोधन में यह भी प्रस्तावित है कि फील्ड मार्शल का पद आजीवन रहेगा, यानी अब जनरल मुनीर जीवन भर इस पद और उसके विशेषाधिकारों को संभाल सकेंगे. यह प्रावधान सीधे-सीधे उन्हें सत्ता के किसी भी बदलाव से अप्रभावित रखेगा. राष्ट्रीय सामरिक कमान की नियुक्ति में भी भूमिका संविधान संशोधन के मसौदे में कहा गया है कि सेना प्रमुख, जो रक्षा बलों के प्रमुख भी होंगे, प्रधानमंत्री से परामर्श के बाद राष्ट्रीय सामरिक कमान (National Strategic Command) के प्रमुख की नियुक्ति करेंगे. यह कमान परमाणु नीति और रणनीतिक निर्णयों की सबसे ऊंची इकाई है. इसके अलावा सरकार अब सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड मार्शल, मार्शल ऑफ द एयर फोर्स और एडमिरल ऑफ द फ्लीट जैसे सर्वोच्च सैन्य रैंक पर पदोन्नत करने का अधिकार भी रखेगी — जो पहले केवल सैद्धांतिक रूप से मौजूद थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज हुआ सैन्य सशक्तिकरण पाकिस्तान की यह पहल ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है — जो मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य टकराव का परिणाम माना जा रहा है. यह संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के रूप में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. भारतीय हमलों में पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंची. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने कहा था कि इस अभियान में पाकिस्तान के दर्जनभर से अधिक सैन्य विमान, जिनमें अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट भी शामिल थे, नष्ट या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए. इन झटकों के बाद पाकिस्तान ने जल्दबाजी में संघर्ष विराम की मांग की थी. जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल की उपाधि इन घटनाओं के तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया — जिससे वे देश के इतिहास में इस सर्वोच्च सैन्य पद पर पहुंचने वाले दूसरे अधिकारी बन गए. यह उपाधि न केवल सम्मानजनक है, बल्कि अब प्रस्तावित संशोधन के तहत आजीवन प्रभावी भी रहेगी. क्या पाकिस्तान फिर लौट रहा है ‘मिलिट्री रूल’ की ओर? राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम पाकिस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बड़ा संकेत है. जहां एक ओर यह सेना के भीतर “एकीकृत कमान” की दिशा में कदम माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आलोचकों का मानना है कि यह सत्ता को एक व्यक्ति — यानी जनरल मुनीर — के इर्द-गिर्द केंद्रित करने की कोशिश है.पाकिस्तान की राजनीति पहले ही लंबे समय से सैन्य हस्तक्षेपों से प्रभावित रही है, और अब यह संशोधन उस प्रवृत्ति को संवैधानिक वैधता देने जैसा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|