Thursday, 06 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 02, 2025, 11:19 am IST
Keywords: pakistan   inmdia   india pakistan   n ews   latest mnews   viral video   new   khawaza asif   defence ministyer  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार, 1 नवंबर 2025 को एक तीखा बयान देते हुए कहा कि उनका देश इस समय दो मोर्चों पर संघर्ष की स्थिति में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की कोशिश है कि पाकिस्तान को पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर उलझाकर उसकी सैन्य और आर्थिक शक्ति को कमजोर किया जाए.

आसिफ ने कहा कि भारत लंबे समय से अफगानिस्तान का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध (प्रॉक्सी वॉर) के लिए कर रहा है. उनके अनुसार, यह प्रक्रिया अशरफ गनी के शासनकाल से ही जारी है और अब पाकिस्तान के पास इसके ठोस सबूत मौजूद हैं, जिन्हें “वक्त आने पर दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.” उन्होंने यहां तक दावा किया कि अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबान सरकार भी भारत के प्रभाव में काम कर रही है और “काबुल में जो कुछ हो रहा है, उसका रिमोट दिल्ली के हाथ में है.”

सीमा पर बढ़ता तनाव और हालिया घटनाक्रम

हाल के महीनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर कई बार गोलीबारी और हिंसक झड़पें हो चुकी हैं. इन घटनाओं में दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ा है. तुर्की और कतर की मध्यस्थता से हाल ही में इस्तांबुल में हुई वार्ता में दोनों देशों ने अस्थायी संघर्षविराम पर सहमति जताई है. हालांकि, सीमा क्षेत्रों में तनाव अब भी बना हुआ है.

ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी कि भारत इस मौके का फायदा उठाकर पूर्वी सीमा पर कोई “गंदी चाल” चल सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह बयान उस समय आया है जब कुछ महीने पहले भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. यह ऑपरेशन मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया गया था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की मौत हुई थी.

अफगानिस्तान से रिश्ते क्यों बिगड़े

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों में तेजी से खराब हुए हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तान के खिलाफ कर रहे हैं. वहीं, अफगान तालिबान सरकार का कहना है कि पाकिस्तान अपनी नाकाम सुरक्षा नीतियों की जिम्मेदारी उस पर डाल रहा है.

पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि अफगानिस्तान को अपनी सीमाओं के भीतर आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो “परिणाम बहुत गंभीर होंगे.”

अन्य आतंकवाद लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल