|
कुपवाड़ा में सेना की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 08, 2025, 11:26 am IST
Keywords: Jammu and Kashmir operation at Kupwara district Jammu and Kashmir Army and paramilitary units जम्मू-कश्मीर कुपवाड़ा
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सेना को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना ने इस अभियान को “ऑपरेशन पिंपल” नाम दिया है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात भारतीय सेना को LoC के पार से आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंकियों का एक समूह केरन सेक्टर के जंगलों के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद चिनार कॉर्प्स और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. शनिवार तड़के जैसे ही सेना के जवान तलाशी अभियान आगे बढ़ा रहे थे, आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और पाकिस्तानी ओरिजिन के उपकरण बरामद किए गए हैं. भारतीय सेना का बयान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (15 Corps) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया, "कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. ऑपरेशन पिंपल जारी है." अधिकारियों के अनुसार, इलाके में सर्च और क्लीनिंग ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य घुसपैठिया छिपा न हो. मारे गए आतंकियों की पहचान अभी बाकी अब तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है, न ही उनके किसी संगठन से संबंध की पुष्टि हुई है. सेना और पुलिस के संयुक्त दस्ते द्वारा बरामद किए गए सामान की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि दोनों आतंकवादी विदेशी नागरिक हो सकते हैं, संभवतः पाकिस्तान या अफगान मूल के. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|