Saturday, 25 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अटकदल, लटकदल, भटकदल, झटकदल और पटकदल, बेगूसराय में महागठबंधन पर पीएम मोदी ने कसा तंज

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 24, 2025, 16:45 pm IST
Keywords: PM Modi speech in Begusarai   PM Modi   speech in Begusarai   बिहार विधानसभा चुनाव 2025  
फ़ॉन्ट साइज :
अटकदल, लटकदल, भटकदल, झटकदल और पटकदल, बेगूसराय में महागठबंधन पर पीएम मोदी ने कसा तंज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेगूसराय में अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर तीखे हमले किए और मतदाताओं से अपील की कि वे “विकास, स्थिरता और सुशासन” के लिए एनडीए को दोबारा मौका दें.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने हमेशा सच और विकास की राजनीति को चुना है. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक ओर “विकास का रास्ता” है और दूसरी ओर “परिवारवाद और भ्रष्टाचार का गठबंधन.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूत नेतृत्व और आपसी सहयोग का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “एक तरफ एनडीए है, जिसमें नीतीश कुमार जी, जीतनराम मांझी जी, उपेंद्र कुशवाहा जी, और चिराग पासवान जी जैसे अनुभवी और जिम्मेदार नेता हैं. इनके साथ भाजपा की मजबूत टीम, दिलीप जी, सम्राट चौधरी जी और विजय सिन्हा जी बिहार को नई दिशा दे रही है.” 

इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि महागठबंधन का असली चेहरा स्वार्थ और सत्ता की भूख से भरा हुआ है. उन्होंने कहा, “दूसरी तरफ एक ऐसा गठबंधन है जो बाहर से एकता दिखाता है लेकिन अंदर से एक-दूसरे की खाल खींचता है. यह ‘महालठबंधन’ नहीं बल्कि ‘महाभटकबंधन’ है, इसमें अटकदल, लटकदल, भटकदल, झटकदल और पटकदल शामिल हैं.”

“आरजेडी और कांग्रेस, अहंकार और भ्रष्टाचार का मेल”

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को दो दशक हो गए हैं सत्ता से बाहर रहते हुए, फिर भी उसमें बदलाव का कोई संकेत नहीं दिखता. उन्होंने कहा, “आरजेडी अपने अहंकार में डूबी हुई पार्टी है. पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटक दिया, कांग्रेस को पटक दिया, लेफ्ट को लटका दिया और वीआईपी को फटका दिया. जब राजनीति में केवल स्वार्थ और कुर्सी की भूख हावी हो जाती है, तो ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है.” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब ऐसे गठबंधन की राजनीति से ऊब चुके हैं जो जनता के नहीं, बल्कि परिवारों के हित में काम करता है.

“भ्रष्टाचार की राजनीति से बिहार अब आज़ाद होना चाहता है”

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त बताते हुए कहा कि जनता अब इन दलों की असलियत जान चुकी है. पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में एक ऐसा परिवार है जो राज्य का सबसे भ्रष्ट परिवार कहलाता है. इन परिवार के ज्यादातर लोग अदालत से जमानत पर बाहर हैं. और दूसरी तरफ कांग्रेस का परिवार है, जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार माना जाता है, वहां भी आधे नेता जमानत पर हैं.”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है और अब झूठे वादों में नहीं फंसने वाली. पीएम मोदी ने कहा, “बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगा जो अपने घर भरते हैं, लेकिन जनता को खाली हाथ छोड़ देते हैं.”

“जंगलराज वालों ने अपने परिवार का भविष्य बनाया, युवाओं का नहीं”

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने बिहार के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा, “जंगलराज के दौर में सिर्फ एक परिवार के बेटे-बेटियों का भविष्य बना, लेकिन गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों का सपना टूट गया. बेगूसराय का हर घर जानता है कि उस दौर में रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा का क्या हाल था.”

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के युवाओं को रोजगार और अवसर देने के लिए टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग के क्षेत्र में कई नई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा, “आज बिहार में नई सड़कें, एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज और डिजिटल कनेक्टिविटी का जाल बिछाया जा रहा है. ये काम सिर्फ एनडीए की सोच से संभव हैं, जिनमें बिहार को आगे बढ़ाने की नीयत है, न कि सिर्फ सत्ता हासिल करने की.”

“महागठबंधन की राजनीति, टिकट बेचना और घोटाले करना”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन टिकटों की खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा, “ये लोग पहले टिकट बेचते हैं, फिर घोटाले करते हैं. बिहार के लोग जानते हैं कि आरजेडी और कांग्रेस का नाम आते ही घोटाले, रिश्वत और जातिवाद याद आता है. लेकिन अब बिहार बदल चुका है,  अब यहां विकास, सुशासन और पारदर्शिता का दौर है.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को अपराध, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं.

“बिहार में फिर गूंजेगा, नई रफ्तार से चलेगा बिहार”

अपने भाषण के अंतिम हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से एनडीए के समर्थन में एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, “आज पूरे बिहार में एक ही नारा गूंज रहा है, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर से आएगी एनडीए सरकार!” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि वादों की राजनीति. पीएम मोदी ने कहा, “अब बिहार को जंगलराज नहीं, जनसहभागिता चाहिए. अब बिहार को जाति नहीं, क्षमता चाहिए. और यह तभी संभव है जब एनडीए की सरकार बनेगी.”

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल