Wednesday, 15 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 14, 2025, 15:37 pm IST
Keywords: बिहार विधानसभा चुनाव   BJP   भारतीय जनता पार्टी   नंद किशोर यादव  
फ़ॉन्ट साइज :
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची औपचारिक रूप से जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, जो कि राज्य की सियासत में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

बीजेपी ने इस सूची में कई मौजूदा मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और संगठन के मजबूत चेहरों को दोबारा मैदान में उतारा है. पार्टी की ओर से यह रणनीतिक प्रयास बताया जा रहा है, जिसमें अनुभव और जातीय समीकरणों का संतुलन साधने की कोशिश की गई है.

कौन-कौन शामिल हैं पहली सूची में?

बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट के अनुसार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर और विजय सिन्हा लखीसराय से कैंडिडेट बनाए गए हैं. सिवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और दानापुर से रामकृपाल यादव को टिकट दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को पटना सिटी से उम्मीदवार बनाया गया है. पहले उम्र को देखते हुए इनके टिकट कटने की चर्चा थी. इसके अलावा बेतिया से पूर्व मंत्री रेनू देवी फिर उम्मीदवार बनाई गई है.

इस सूची से भाजपा की रणनीति काफी हद तक स्पष्ट हो रही है. पार्टी ने जिन नेताओं को टिकट दिया है, वे अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत जनाधार और जातीय प्रभाव रखते हैं. खासकर ओबीसी, सवर्ण, पिछड़ा और महिला वर्ग को ध्यान में रखकर टिकट वितरण किया गया है.

सम्राट चौधरी जैसे नेता जहां कुशवाहा वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे, वहीं नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे जैसे चेहरे पार्टी के परंपरागत सवर्ण वोटरों को अपने साथ बनाए रखने में मदद करेंगे.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल