Friday, 17 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिहार को इस बार 4 दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 17, 2025, 16:30 pm IST
Keywords: Amit Shah in Bihar   केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह   बिहार विधानसभा चुनाव 2025  
फ़ॉन्ट साइज :
बिहार को इस बार 4 दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार की शुरुआत छपरा की जनसभा से की. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रचार की शुरुआत सारण की धरती से इसलिए की क्योंकि यहां से शुरू होने वाले अभियान में जीत की संभावना सबसे ज्यादा होती है. उन्होंने मंच पर कहा कि जब वे यहां आए तो राजीव प्रताप रूडी ने मजाक में पूछा कि वे आज ही क्यों आए, तब अमित शाह ने जवाब दिया कि सारण से शुरू हुई लड़ाई में हमेशा विजय मिली है.

अमित शाह ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के जंगलराज की भयावहता को याद करते हुए कहा कि छपरा और सारण के युवा इसे समझें और उसके खिलाफ संघर्ष करें. उन्होंने बताया कि एनडीए और नीतीश कुमार की लड़ाई पहले भी जंगलराज के खिलाफ थी और आज भी वही विचारधारा बिहार के विकास के रास्ते में बाधा डाल रही है. इसलिए इस क्षेत्र से शुरुआत करना बेहद महत्वपूर्ण है.

चार दिवाली का खुशखबरी भरा संदेश

अमित शाह ने बिहारवासियों को चार दिवाली मनाने का मौका देने की बात कही और इसे बड़े उत्साह के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि पहली दिवाली प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की है, जो बहुत जल्द आएगी. दूसरी दिवाली हाल ही में बीती है, जिसमें राज्य सरकार और प्रधानमंत्री ने महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपये जमा किए हैं ताकि वे त्योहारों के समय वित्तीय रूप से सुरक्षित रहें. तीसरी दिवाली GST दरों में कटौती से जुड़ी है, जिससे लगभग 395 उपयोगी वस्तुएं अब सस्ती हुई हैं. चौथी दिवाली 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद आएगी, जब विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

विकास की नई उम्मीदों के साथ आगे

अमित शाह ने पूरे बिहार से आग्रह किया कि वे इस चुनाव को एक नए विकास और खुशहाली के युग की शुरुआत मानें. उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए सरकार बिहार को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए काम करेगी, जिससे राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास और मजबूत होगा.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल