|
Chandauli News: कैकई कोप भवन के बाद सैयदराजा के रामलीला में जो हुआ?
अमिय पाण्डेय ,
Oct 13, 2025, 18:18 pm IST
Keywords: Shree Ram Ram Ramlila Saiyadraja News सैयदराजा की रामलीला रामलीला सैयदराजा सैयदराजा चंदौली उत्तरप्रदेश uttarpradesh
चंदौली: शिवानगर सैयदराजा के रामलीला मैदान में शनिवार को कैकई कोप भवन और राम वनवास का मंचन किया गया। प्रस्तुतोता शिवानंद शुक्ला मेजा प्रयागराज के निर्देशन में यह लीला प्रस्तुत हुई । श्रीरामलीला समिति शिवानगर के प्रचार प्रमुख संतोष जायसवाल तथा अंकित जायसवाल लोटन बाबा के द्वारा आरती कर मंचन का शुभारंभ किया गया । रामलीला देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही । चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने अपने चारों पुत्रों के विवाह के पश्चात अपने मंत्री सामंतो तथा गुरु वशिष्ठ से विमर्श करने के पश्चात राम के राज्याभिषेक की घोषणा कर दी । भगवान राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने पर खुशी का माहौल था और सभी नर - नारी प्रसन्न थे पर जैसे ही यह बात मंथरा के कान में पड़ती है तो उसे बड़ा दुख होता है और वह क्रोधित होकर कैकेई के पास पहुंचती है । मंथरा कैकई के पास जाकर उसके कान भरती है लेकिन पहले तो वह नहीं मानती फिर बाद में योग माया कैकई की बुद्धी फेर देती और वह कोप भवन में जाकर बैठ जाती है । इसी बीच राजा दशरथ को जब कैकेई कोप भवन का समाचार प्राप्त होता है तो वह कैकई के पास पहुंचते हैं और कैकई की अवस्था देखकर अधीर हो जाते हैं । कैकई को बहुत समझते हैं परंतु कैकई नहीं मानती है और अपना त्रियाचरित्र का रवैया अपनाये रहती है। राजा दशरथ से दो वरदान मांग लेती है । जिसमें पहले वरदान में भारत को राजतिलक तथा दूसरे में तपस्वी वेष में राम को चौदह वर्ष का वनवास । राम की सौगंध से मजबूर राजा दशरथ ने कहा " रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए"। आगे राजा दशरथ बेसुध होकर जमीन पर गिर जाते हैं । सेवक के कहने पर सुमंत कोप भवन पहुंचे तो वह राजा दशरथ की दशा देखकर परेशान हो गए । कैकई ने उनसे राम को बुलाने को कहा । जब राम कोप भवन पहुंचे तो कैकई ने उन्हें वरदान के बारे में बताया । उनकी बात सुनकर श्रीराम सहर्ष वन जाने के लिए तैयार हो गए । दशरथ ने उन्हें गले लगाकर कुछ बोल नहीं पाए । इसके बाद राम जी कौशल्या माता से आज्ञा लेते हैं ।माता कौशल्या ने सीता को अचल सुहागन होने का आशीर्वाद देती है । इसी बीच लीला वहीं विश्राम होती है. श्री रामलीला में रविंद्र जायसवाल,कामाख्या प्रसाद,जवाहर पाण्डेय,शशांक पाण्डेय, अंकित जायसवाल,राहुल जायसवाल,अश्विनी मौर्य, पन्नालाल केशरी,सुशील शर्मा, वीरेंद्र सिंह भोले,परमेश्वर मोदनवाल,मोहन मद्धेशिया, प्रमोद विश्वकर्मा,मुन्ना जायसवाल,सूरज जायसवाल,आदि लोगों की उपस्थिति रही। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|