Sunday, 19 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: सैयदराजा में लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध की लीला की गई

Chandauli News: सैयदराजा में लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध की लीला की गई चंदौली:आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा में शुक्रवार को रामलीला का मंचन किया गया । इसमें लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध की लीलाएं प्रमुख रही । मुख्य आकर्षण मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को मूर्छित करना और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना था । युद्ध के मैदान में मेघनाथ को सामने देख लक्ष्मण ने उसे चुनौती दी मेघनाथ ने मायावी युद्ध करते हुए वीर घातनी शक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया । लक्ष्मण की मूर्छा देख श्री राम भावुक हो गए और चिंतित दिखे । इस मंचन से पूरा राम लीला मैदान भावुक हो उठा। विभीषण के सुझाव पर हनुमान लंका से वैद्य सुषेन को उनकी कुटिया सहित ले आए । वैद्य ने द्रोणांचल पर्वत पर उपलब्ध संजीवनी बूटी लाने का उपाय बताए । हनुमान संजीवनी बूटी ले आये  जिससे लक्ष्मण की मूर्छा टूटी । इसके तुरंत बाद मंच पर कुम्भकर्ण वध का प्रभावशाली दृश्य प्रस्तुत हुआ । रावण का भाई कुम्भकर्ण अपनी विशाल देह और प्रचंड शक्ति के साथ युद्धभूमि में उतरा । वानर सेना के साथ हुए भीषण युद्ध और अंततः भगवान श्रीराम के बाणों से कुम्भकर्ण के वध ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया । पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा । रामलीला देखने भारी भीङ उमङी.
 
श्रीरामलीला समिति शिवानगर अध्यक्ष रवीन्द्र जायसवाल,पन्नालाल केशरी, कामाख्या प्रसाद, लोटन बाबा, संतोष जायसवाल, वीरेंद्र सिंह भोले, सुशील शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा,अंकित जायसवाल,शशांक पाण्डेय, 
पंकज दूबे आदि लोगों की उपस्थिति रही.
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल