![]() |
Chandauli News: सैयदराजा की रामलीला में जब भगवान श्री राम ने तोड़ा धनुष
अमिय पाण्डेय ,
Oct 10, 2025, 21:17 pm IST
Keywords: Ramlila Saiyadraja ki Ramlila Saiyadraja Saiyadraja Chandauli Uttarpradesh सैयदराजा की लीला रामलीला मैदान सैयदराजा रामलीला सैयदराजा
![]() चंदौली: सैयदराजा की रामलीला में अबतक...उसके बाद हुआ यूं कि भगवान श्री राम के विवाह के लिए धनुष यज्ञ का मंचन किया गया ।राजा जनक की प्रतिज्ञा थी कि जो वीर शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा उसी से पुत्री सीता का विवाह होगा। स्वयंवर में अनेक देश के राजा योद्धा पधारे ।गुरु विश्वामित्र के साथ श्री राम और लक्ष्मण भी सभा में आए । मिथिला नरेश जनक जी ने विश्वामित्र श्री राम और लक्ष्मण जी का भव्य स्वागत स्वयंवर में किया । स्वयंवर में कोई भी राजा धनुष को उठाने में सफल नहीं हुए, यहां तक की धनुष को हिला भी नहीं सके । धनुष यज्ञ में लंका का राजा रावण भी शामिल हुआ । वह सीता को स्वयंवर में प्राप्त नहीं कर सका, तब उसने कहा कि हे सीता एक दिन तुम्हें लंका जरूर ले जाऊंगा । सभा में बैठे धनुष उठाने में असफल राजाओं को देखकर राजा जनक जी बहुत निराश हुए तथा कहते हैं कि " क्या यह पृथ्वी वीरों से खाली हो गई, क्या कोई भी ऐसा नहीं जो मेरी पुत्री सीता के योग्य हो" उनकी यह बात सुनकर सभा में बैठे सभी राजा और राजकुमार अपमानित महसूस करते हैं । तब गुरु विश्वामित्र के आदेश पर भगवान श्रीराम उस शक्तिशाली शिव धनुष को एक हाथ से ही उठाकर भंग कर देते हैं । धनुष भंग होते ही सभा में जय-जय कर होने लगती है । रामलीला में आए हुए श्रद्धालु भक्तगण धनुष यज्ञ का मंचन देख कर आनंदित होते है तथा जय श्री राम के नारे लगाने लगते हैं चारों तरफ खुशियां ही खुशियां दिखने लगती है।
इस कार्यक्रम में रविंद्र जायसवाल,पन्नालाल केशरी,कामाख्या प्रसाद केशरी,चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढ़ु जायसवाल,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, सुशील शर्मा,लोटन बाबा,वीरेंद्र सिंह भोले, रणविजय सिंह,मोहन मध्येशिया,अंकित जायसवाल,मुन्ना जायसवाल,अरविंद तिवारी, दीपक जालान,राजकुमार सेठ,अवंतिका जायसवाल, प्रचार प्रमुख-संतोष जायसवाल मौजूद रहे। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|