![]() |
सैयदराजा की रामलीला में अहिल्या उद्धार से लेकर फुलवारी तक का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक
अमिय पाण्डेय ,
Oct 09, 2025, 11:49 am IST
Keywords: Ramlila saiyadraja ki ramlila ramlila saiyadraja रामलीला सैयदराजा की रामलीला चंदौली उत्तरप्रदेश
![]() चंदौली: सैयदराजा की रामलीला में अब तक...जो हुआ...यूं कि विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण दोनों भाई जंगल के रास्ते जा रहे थे तो आगे एक आश्रम के पास पहुंचे जो वीरान अवस्था में देखकर उन्होंने गुरु विश्वामित्र से पूछा कि यह किनका आश्रम है, जो इतना सुनसान और वीरान है । फिर गुरु विश्वामित्र ने उन्हें प्रकरण बताते हुए देवी अहिल्या का उद्घार करने को कहा ।भगवान श्री राम, पत्थर बनी अहिल्या को अपने पैरों के स्पर्श से गौतम ऋषि के श्राप से अहिल्या का उद्धार करते हैं । इसके बाद राजा जनक से सीता स्वयंवर की मिले निमंत्रण पर गुरु विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण जनकपुर पहुंचते हैं। जहां राजा जनक उनका भव्य स्वागत करते हैं । नगर दर्शन के दौरान श्रीराम और लक्ष्मण के अनुपम रूप को देखकर मिथिला वासी मंत्र मुग्ध हो जाते हैं तथा आपस में बात करते हैं इतना सुंदर राजकुमार किस देश के हैं। जनकपुर की मीना बाजार का प्रस्तुति देखकर बैठी जनता को परम आनंद आता है ।
प्रस्तोता (व्यास जी) शिवानंद शुक्ला मेजा (प्रयागराज) के द्वारा बहुत ही सुंदर मीना बाजार प्रसंग का मंचन किया जाता है । जनता को यह दृश्य मनभावन लगता है । अगले दृश्य में फुलवारी का मंचन होता है जिसमें सीता जी मिथिला नगर की पुष्प वाटिका फुलवारी में गौरी माता की पूजन करने अपने सखियों के साथ जाती हैं, जहां पर सीता जी फुलवारी में पुष्प, लताओं की वोट से राम को देखती हैं और राम भी सीता को देखते हैं । दोनों एक दूसरे को देखते ही रह जाते हैं तथा अपने शुद्ध बुद्ध खो बैठते हैं । आगे सीता मां गौरी की पूजा करती हैं तथा मन ही मन मां गौरी से वरदान मांगती हैं कि उन्हें राम ही वर के रूप में मिले. इस मौके पर रविंद्र जायसवाल,कामाख्या केशरी,पन्नालाल केशरी,अश्विनी मौर्य,वीरेंद्र सिंह भोले,सत्येंद्र कुमार सिंह,जुगुल किशोर गुप्त,सुशील शर्मा,विजय गुप्ता,अंकित जायसवाल,रणविजय सिंह,शशांक पाण्डेय, अरविंद तिवारी, सतेंद्र सिंह,अनिल अग्रहरि, मीना सिंह, प्रचार प्रमुख-संतोष जायसवाल उपस्थित रहे.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|