Wednesday, 20 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ट्रेन में भी लागू हुआ प्लेन वाला नियम, ज्यादा सामान ले गए तो लगेगा जुर्माना

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 19, 2025, 15:36 pm IST
Keywords: Rail   Indian Rail   भारतीय रेल   रेलवे   उत्तरप्रदेश   उत्तर रेलवे   भारत   खबर   मिर्जापुर  
फ़ॉन्ट साइज :
ट्रेन में भी लागू हुआ प्लेन वाला नियम, ज्यादा सामान ले गए तो लगेगा जुर्माना रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने सामान की मात्रा पर खास ध्यान देना होगा. भारतीय रेलवे ने तय किया है कि विमान यात्रियों की तरह अब ट्रेनों में भी सामान की सीमा तय होगी, और सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

रेलवे ने सभी कोच श्रेणियों के लिए अलग अलग सामान की सीमा निर्धारित किये है जहाँ फर्स्ट एसी: 70 किलो, सेकेंड एसी: 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर: 40 किलो, जनरल और सेकेंड सिटिंग: 35 किलो, इन सीमाओं के अंतर्गत ही यात्री बिना अतिरिक्त शुल्क के सामान ले जा सकेंगे.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि कोई यात्रि निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क पहले से बुकिंग के जरिये चुकाना होगा.यदि यात्री ने पहले से चार्ज नही चुकाया और जांच के दौरान पकड़ा गया तो उसपर सीधा जुर्माना लगाया जाएगा.जो सामान्य शुल्क से कही अधिक होगा.

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में इसकी शुरुआत की जा रही है योजना के तहत प्रमुख स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेटिंग मशीनें लगाई जाएंगी।जिनके जरिए यात्रियों के बैग और अन्य सामान का वजन किया जाएगा.
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख