![]() |
एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर कुछ ऐसा हुआ, वापस लौट आया प्लेन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 29, 2025, 9:39 am IST
Keywords: एयर इंडिया अमृतसर से दिल्ली Air India Plane Crash
![]() हाल के दिनों में एयर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी खामियों और आपात स्थितियों के मामले सामने आए हैं, जिससे देश की सबसे पुरानी एयरलाइन की संचालन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. ताजा घटनाक्रम में, शनिवार को मुंबई से चेन्नई जा रही एक फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. वजह बनी केबिन में आई 'जलने की गंध'. एहतियात के तौर पर वापसी एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-639 को शुक्रवार, 27 जून को मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद केबिन क्रू ने जलने जैसी गंध महसूस की. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को वापस मुंबई लैंड कराया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि “यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है.” विमानन कंपनी ने विमान बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी और यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई. एक और उड़ान में यात्री का बुरा व्यवहार इसी दिन एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान AI-454 (अमृतसर से दिल्ली) में एक यात्री ने हवाई यात्रा के नियमों का उल्लंघन करते हुए अभद्र व्यवहार किया. सहयात्रियों से झगड़े के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. घटना ने एयरलाइंस की यात्री नियंत्रण नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं. तकनीकी गड़बड़ियों की शृंखला यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एयर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी या स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी की खबरें आई हैं. दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली एक फ्लाइट को तकनीकी समस्या के कारण जम्मू से वापस लौटना पड़ा. 23 जून को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-130 में 5 यात्री और 2 क्रू सदस्य फ्लाइट के दौरान चक्कर और मतली की शिकायत करने लगे. एयर इंडिया के मुताबिक, मुंबई पहुंचते ही यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई. यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल हाल की इन घटनाओं ने एयर इंडिया की तकनीकी जांच प्रक्रियाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल और यात्री सुविधा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि एयरलाइन को अपने रख-रखाव और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम में पारदर्शिता और चुस्ती लानी होगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|