![]() |
दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स बनी भारतीय वायुसेना
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 17, 2025, 16:28 pm IST
Keywords: World Directory of Modern Military Aircraft WDMMA मल्टी-रोल क्षमताएं एयर सुपरियोरिटी
![]() भारत की रक्षा क्षमताओं में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. भारतीय वायुसेना (IAF) को वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना के रूप में मान्यता दी गई है. यह रैंकिंग प्रतिष्ठित संगठन World Directory of Modern Military Aircraft (WDMMA) द्वारा जारी की गई है. इस सूची में भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि शीर्ष दो स्थानों पर अमेरिका और रूस की वायुसेनाएं काबिज हैं. यह उपलब्धि भारतीय वायुसेना की निरंतर आधुनिकीकरण प्रक्रिया, रणनीतिक संतुलन, और युद्ध क्षमता को दर्शाती है. आइए विस्तार से जानते हैं कि यह रैंकिंग कैसे तय होती है, और कौन-कौन से देश इस सूची में कहां खड़े हैं. WDMMA रैंकिंग: कैसे तय होती है वायुसेना की रैंक WDMMA हर साल दुनिया की प्रमुख वायु सेनाओं का विश्लेषण कर एक वार्षिक रैंकिंग जारी करता है. यह केवल विमान की संख्या पर आधारित नहीं होती, बल्कि इसका मूल्यांकन एक विशेष फॉर्मूले पर आधारित होता है, जिसे TrueValue Rating (TVR) कहा जाता है. TVR स्कोर किसी वायुसेना की कुल युद्ध क्षमता को दर्शाता है, जिसमें शामिल होते हैं:
इसलिए केवल ज्यादा विमान होने से कोई एयरफोर्स टॉप पर नहीं आती, गुणवत्ता और संतुलन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. WDMMA की टॉप 10 वायुसेनाओं की रैंकिंग (2024) संयुक्त राज्य अमेरिका (USAF)
भारत (Indian Air Force)
चीन (People’s Liberation Army Air Force - PLAAF)
इजरायल (Israeli Air Force)
फ्रांस (French Air and Space Force)
ब्रिटेन (Royal Air Force - RAF)
दक्षिण कोरिया (ROKAF)
इटली (Italian Air Force)
पाकिस्तान की वायुसेना का क्या हाल है? पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) को इस रैंकिंग में 18वें स्थान पर रखा गया है. इसके पास आधुनिक JF-17 थंडर जैसे विमान हैं जो चीन के साथ मिलकर विकसित किए गए हैं. हालांकि, वायुसेना की कुल ताकत, टेक्नोलॉजी की विविधता और इंडिजिनस उत्पादन की सीमाएं इसे भारत और अन्य कई देशों से पीछे रखती हैं. सऊदी अरब ने भी मारी बाज़ी चौंकाने वाली बात यह है कि सऊदी अरब की वायुसेना, जो उच्च तकनीकी अमेरिकी और यूरोपीय जेट्स जैसे F-15, Eurofighter Typhoon और Tornado से लैस है, पाकिस्तान से ऊपर 17वें स्थान पर है. भारतीय वायुसेना की ताकत- भारतीय वायुसेना की मजबूती के कुछ प्रमुख कारण:
WDMMA: कौन हैं ये संगठन? World Directory of Modern Military Aircraft (WDMMA) एक प्रतिष्ठित ग्लोबल रक्षा डाटाबेस है, जो हर साल 100 देशों की वायु सेनाओं का आकलन करता है. इसकी रैंकिंग पूरी तरह से विश्लेषणात्मक होती है और इसका मकसद सिर्फ संख्याओं पर नहीं बल्कि प्रभावी युद्धक्षमता पर आधारित निष्कर्ष देना होता है. इस रिपोर्ट में 129 सैन्य विमानन सेवाएं शामिल हैं, जो 103 देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|