![]() |
रिलीज से पहले क्यों ऐसी बात करने लगे फिल्म कन्नप्पा के मेकर्स? दे दी चेतावनी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 01, 2025, 12:48 pm IST
Keywords: श्रद्धा विश्वास अभिनेता विष्णु मांचू बहुप्रतीक्षित फिल्म कन्नप्पा film
![]() मेकर्स ने ट्रोलर्स को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी फिल्म से जुड़े निर्माता मंडल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इंटरनेट पर फैलाई जा रही नकारात्मकता, ट्रोलिंग और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अपनी चिंता जताई है. हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को सभी आवश्यक कानूनी अनुमतियां प्राप्त हैं और यह 27 जून को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हो रही है. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर यदि कोई व्यक्ति या समूह जानबूझकर फिल्म, उसके कलाकारों या उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मेकर्स की अपील: 'पहले देखें, फिर राय बनाएं' फिल्म निर्माताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘कन्नप्पा’ कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और एक सच्चे भक्त की श्रद्धा का चित्रण है. उन्होंने आलोचकों और दर्शकों से आग्रह किया कि बिना देखे या पूर्वाग्रह के आधार पर किसी फिल्म की निंदा करना न केवल गलत, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. मेकर्स चाहते हैं कि लोग पहले फिल्म को समझें और उसके बाद ही कोई राय रखें. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|