फिल्म न चले, तो आलोचना होनी चाहिए: रणबीर

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 25, 2015, 13:35 pm IST
Keywords: Bollywood actor Ranbir Kapoor   Box office   Film   Actor   Criticism   बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर   बॉक्स ऑफिस   फिल्म   अभिनेता   आलोचना   
फ़ॉन्ट साइज :
फिल्म न चले, तो आलोचना होनी चाहिए: रणबीर मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में न चलें, तो अभिनेताओं की आलोचना होनी चाहिए।

रणबीर की इस साल एक के बाद एक प्रदर्शित दो फिल्में ‘रॉय’ और ‘बांबे वेलेवेट’ नहीं चलीं।

रणबीर ने अपनी फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी के लिए पूमा होम किट लांच करने के दौरान कहा, “जब फिल्म कामयाब होती है, तो अभिनेता को सारा श्रेय दिया जाता है, खूब तारीफें होती हैं।

जब फिल्म चल जाती है, तो मुझे बहुत प्यार और सराहना मिलती है, तो अगर फिल्म नहीं चली तो आलोचनाएं भी होनी चाहिए।

रणबीर ने  कहा, मेरी आलोचना इसलिए होनी चाहिए, क्योंकि यह (फिल्म) मेरा चुनाव था, मैंने इसमें काम किया, दर्शकों ने मुझ पर भरोसा किया और फिल्म देखने गए और अगर उनको फिल्म पसंद नहीं आई, तो परिणाम मुझे ही भुगतना होगा।

रणबीर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं और उन्होंने आगे बढ़ कर इसकी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा, “एक अभिनेता और खिलाड़ी के लिए सफलता और विफलता दोनों स्वीकार करना जरूरी है। विनम्र और भला इंसान होना एक अभिनेता के सद्गुण हैं।”

रणबीर ने कहा कि फिल्म जगत में काफी लोग फुटबॉल खेलते हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और डीनो मारिया जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मेरी नजर में मैं बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हूं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल