चुनाव से पहले Congress का BJP पर साइलेंट अटैक

चुनाव से पहले Congress का BJP पर साइलेंट अटैक लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी को साइलेंटली बड़ा झटका दे दिया है. हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया. साथ ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा की सरकार अल्पमत में आ गई है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करने और जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग रख दी है. 


90 सीटों वाली विधानसभा में अभी बीजेपी की 40, कांग्रेस की 30, जेजेपी की 10, इनेलो व एचएलपी की एक-एक सीट है. इसके अलावा 6 निर्दलीय विधानसभा के सदस्य है. बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए. जेजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी 6 निर्दलीय और एक एचएलपी विधायक की मदद से सरकार बचाने में कामयाब हो गई थी. जिन 6 निर्दलीय विधायकों में नयनपाल रावत (पृथला विधायक), धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी), रणधीर सिंह गोलन (पुण्डरी), राकेश (बादशाहपुर विधायक), सोमबीर सांगवान (चरखीदादरी) और बलराज कुंडू (महम) शामिल हैं. 

रोहतक में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया. ये तीन विधायक हैं-सोमबीर सांगवान, गोलन और धर्मपाल गोंदर। निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी अब अल्पमत में है. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल