![]() |
चीन ने 18 फाइटर विमान के साथ दूसरी बार ताइवान में की बड़ी घुसपैठ
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 07, 2022, 10:09 am IST
Keywords: China incursion into Taiwan चीन ताइवान यूक्रेन फाइटर विमान चीन और ताइवान के बीच युद्ध
![]() ताइपे के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीनी विमान शुक्रवार को हमारे वायु रक्षा क्षेत्र में घुसे थे. इसके जवाब में और इन विमानों को खदेड़ने के लिए ताइवान के को भी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बता दें कि चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और उस पर समय-समय पर ताइवान में इस तरह के घुसपैठ करने के आरोप लगते रहे हैं. दोनों देशों के बीच पिछले 2 साल में तनाव काफी बढ़ा है. हालांकि इस घुसपैठ पर चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. चीन ने पिछली घुसपैठ को देश की संप्रभुता की रक्षा करने और विदेशी ताकतों के साथ ताइवान की मिलीभगत का मुकाबला करने के तर्क के साथ डिफेंड किया था. दोनों देशों के बीच लंबे समय से बने आ रहे तनाव को देखते हुए ताइवान की सरकार इस आशंका के साथ सतर्क है कि चीन ठीक वैसा ही कर सकता है जैसा रूस ने यूक्रेन के साथ किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले चीन 23 जनवरी 2022 को ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में 39 युद्धक विमानों के साथ घुस गया था. इसके बाद शुक्रवार की घुसपैठ ने तनाव और बढ़ा दिया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|