Chandauli: अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन

अमिय पाण्डेय , Nov 14, 2021, 18:03 pm IST
Keywords: RPF India   RPF DDU   RPF News   Sports News   Rail News   वरीय मंडल सुरक्षा   अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल     
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli: अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन
चंदौली: वरीय मंडल सुरक्षा पीडीडीयू आशीष मिश्रा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइंस पीडीडीयू में अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया जिसमे वरीय मंडल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय विशेष अतिथि के रूप में पधारे और उक्त प्रतियोगिता का उदघाटन किए.
 
ये अवसर आरपीएफ डीडीयू को दूसरी बार मिला है जिसमे खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न रेल से कुल 68 प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। आज के मैच में उत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेल के बीच हुआ जिसमे 24 -12 से उत्तर रेल पूर्व मध्य रेल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा कल इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा.

 
इस समारोह में सीआरपीएफ कमांडेंट राम लखन,ADRM-1 राकेश रौशन,एडीआरएम-2 अतुल कुमार,Sr DOM जावेद इक्वाल,DFM गणनाथ झा एवम अन्य मंडल अधिकारीगण उपस्थित होकर समारोह का हिस्सा बने.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल