Tuesday, 23 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोहरे की वजह से थम गई कई ट्रेनों की रफ्तार, 14 फ्लाइट्स रद्द

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 23, 2025, 11:27 am IST
Keywords: train   fog    kohra   rail   flight news   तापमान  
फ़ॉन्ट साइज :
कोहरे की वजह से थम गई कई ट्रेनों की रफ्तार, 14 फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. खासतौर पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात पर बड़ा असर देखने को मिला. सोमवार को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार थमी रही, जबकि कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज और बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान जताया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

कोहरे के कारण 19 ट्रेनें लेट

रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली आने वाली करीब 19 ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं. किसी ट्रेन को 2 घंटे की देरी का सामना करना पड़ा, तो कुछ गाड़ियां 8 से 10 घंटे तक लेट रहीं. सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में देखने को मिली.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या कैंट से दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 22425 करीब 10 घंटे देरी से पहुंची. वहीं लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12419 लगभग 5 घंटे लेट रही. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12453 राजधानी एक्सप्रेस करीब 8 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. गाजियाबाद स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के लेट होने की सूचना मिली, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

घने कोहरे ने उड़ानों को भी किया प्रभावित

रेल यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाएं भी कोहरे से अछूती नहीं रहीं. सोमवार को दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कुल 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें 6 उड़ानें दिल्ली से रवाना होने वाली थीं, जबकि 8 उड़ानों को दिल्ली में लैंड करना था. इनमें डिपार्चर और अराइवल दोनों श्रेणियों में एक-एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल थी.

हालांकि सोमवार को उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम रहा. सुबह 8 बजे से पहले सबसे ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हुईं, क्योंकि उस समय पालम इलाके में विजिबिलिटी घटकर मात्र 150 मीटर रह गई थी. इसके बाद जैसे-जैसे धूप निकली और मौसम साफ हुआ, उड़ानों के संचालन में धीरे-धीरे सुधार हुआ. बावजूद इसके कई फ्लाइट्स देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

धूप से मिली थोड़ी राहत, लेकिन ठंड बरकरार

दिल्ली में सोमवार की सुबह घने कोहरे और ठिठुरन के साथ हुई. सुबह के वक्त लोगों को कड़ाके की ठंड और कंपकंपी का अहसास हुआ. हालांकि दिन चढ़ने के साथ पिछले तीन दिनों बाद तेज धूप खिली, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.

मौसम विभाग के अनुसार, अब अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज और बर्फीली हवाएं चलेंगी. इन हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि आसमान साफ रहेगा और धूप भी खिलती रहेगी, लेकिन तेज हवाओं के चलते ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है.

सुबह 100 से 300 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा था.

सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 100 से 300 मीटर के बीच रह गई. जैसे-जैसे दिन बढ़ा, वैसे-वैसे विजिबिलिटी में सुधार होता गया. हवा में नमी का स्तर 66 से 100 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड किया गया.

अगले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. जमीनी स्तर पर तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

24 दिसंबर को भी तेज हवाएं जारी रहेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान गिरकर 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं 25 से 28 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है.

अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल