![]() |
Vodafone Idea के 46, 109 और 169 रुपए के प्लान की टक्कर में Jio
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 05, 2021, 18:45 pm IST
Keywords: Jio Phone Airtel Idea Phones Airtel News BSNL Idea
![]() वोडाफोन आइडिया का 46, 109 और 169 का प्लान- वोडाफोन अपने ग्राहकों को 109 रुपये में 20 दिन की वैलिडिटी वाला प्री-पेड प्लान दे रहा है. इस प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है. वहीं प्लान में 300 SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान में Zee5 का सब्सक्रिप्शन और Vodafone Play ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है. बात करें कंपनी के 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की, तो इस प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डेली 1GB डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. साथ में Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके साथ कंपनी ने 46 रुपए का प्लान भी निकाला है. इस प्लान में लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे पर सेकेंड लगेंगे. वहीं लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन टू वोडाफोन कॉल करने के लिए 100 नाइट मिनट दिए जा रहे हैं. फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगी. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जियो का 149 वाला प्रीपेड प्लान- जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, डेली 1 जीबी डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट्स दिए जा रहे हैं. आपका डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटनेट की स्पीड घटाकर 64Kbps कर दी जाएगी. इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS की सुविधा दी जाएगी. एयरटेल का 129 और 199 वाला प्रीपेड प्लान- एयरटेल के दो सस्ते प्लान है जिसमें 129 और 199 रुपये का प्लान शामिल है. 129 रुपए वाले प्लान में रोज 300 एसएमएस, 1GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. दूसरे 199 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, रोज 1GB डाटा, 100 SMS और फ्री हेलो ट्यून्स, Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. बीएसएनएल 98 रुपए वाला प्लान-बीएसएनएल का 98 रुपए का प्लान सबसे सस्ता है. इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन का ऑफर भी दिया जा रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|