Sunday, 05 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Hero या Honda, GST कटौती के बाद किस कंपनी की बाइक सबसे ज्यादा बिकी?

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 03, 2025, 18:21 pm IST
Keywords: Hero vs Honda   GST    मोटोकॉर्प   होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया  
फ़ॉन्ट साइज :
Hero या Honda, GST कटौती के बाद किस कंपनी की बाइक सबसे ज्यादा बिकी?

देश की दो प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियों, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए सितंबर 2025 एक खास महीना रहा. जीएसटी में कटौती के बाद दोनों कंपनियों ने न केवल बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. आइए जानते हैं कैसे इन दिग्गजों ने इस फेस्टिव सीजन में धमाल मचाया.

हीरो मोटोकॉर्प ने की जबरदस्त बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2025 में कुल 6.87 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8% ज्यादा है. इस साल कंपनी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल की है हीरो देश की पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 12.5 करोड़ दोपहिया वाहन का उत्पादन कर लिया है. इसके साथ ही कंपनी ने फेस्टिव सीजन में 12 नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं. ग्लोबल मार्केट में भी हीरो ने कमाल किया और 40 हजार यूनिट्स का निर्यात किया.

होंडा की बिक्री में भी तेजी

वहीं, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर 2025 में कुल 5.68 लाख वाहनों की बिक्री की, जिसमें से 5.05 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार में और लगभग 62,471 यूनिट्स का निर्यात किया गया. होंडा की बिक्री में इस महीने 6% की मासिक वृद्धि दर्ज हुई है, जो कंपनी के लिए उत्साहवर्धक संकेत है.

जीएसटी कटौती का ग्राहकों पर सीधा फायदा

जीएसटी दरों में कटौती के बाद दोनों कंपनियों की सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. खासकर हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक ‘स्प्लेंडर प्लस’ पर इसका असर साफ नजर आ रहा है. पहले यह बाइक 28% GST के साथ ₹80,166 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में मिल रही थी, लेकिन अब 18% GST के साथ इसकी शुरुआती कीमत ₹73,764 हो गई है. यानी ग्राहक इस लोकप्रिय बाइक पर करीब ₹6,400 की बचत कर सकते हैं.

फीचर्स और माइलेज की दमदार कॉम्बिनेशन

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का BS6 Phase-2 OBD2B कम्प्लायंट एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 87 kmph है. सबसे खास बात है इसका माइलेज, जो 70-80 kmpl तक है. यही वजह है कि स्प्लेंडर प्लस आज भी भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कम्यूटर बाइक बनी हुई है.

अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल