Sunday, 05 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

₹1,19,000 के करीब पहुंचा सोने का भाव

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 23, 2025, 19:23 pm IST
Keywords: सोने का भाव   चांदी    gold rate   silver rate   up   trending   सर्राफा बाजार  
फ़ॉन्ट साइज :
₹1,19,000 के करीब पहुंचा सोने का भाव सुरक्षित निवेश के लिए वैश्विक मांग बढ़ने के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 2700 रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी के साथ 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी आज 2,650 रुपये बढ़कर 1,18,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। सोमवार को ये 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

आज चांदी की कीमत में भी दर्ज की गई भारी बढ़ोतरी

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में जारी तेजी को और बढ़ा दिया। चांदी की कीमतें भी मंगलवार को 3,220 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी के साथ 1,39,600 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में चांदी की कीमतें 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थीं। 

डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

अमेरिकी H-1B वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी के कारण विदेशी फंड्स की निरंतर निकासी के बीच मंगलवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट के साथ 88.75 (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे भारतीय आईटी सेवा निर्यात को बड़ा झटका लगने की आशंका है। 

वायदा बाजार में भी सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, आज हाजिर सोना 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 3,791.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी भी आज 0.57 प्रतिशत बढ़कर 44.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वायदा कारोबार में सोने का भाव मंगलवार को 520 रुपये चढ़कर 1,12,750 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 530 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 1,13,750 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई। 

अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल