Sunday, 05 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, जेब से लेकर यात्रा और पेमेंट तक

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 28, 2025, 16:32 pm IST
Keywords: October Rule Changes   अक्टूबर   पेमेंट   एलपीजी सिलेंडर   PhonePe   Google Pay   Paytm   नेशनल पेंशन सिस्टम  
फ़ॉन्ट साइज :
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, जेब से लेकर यात्रा और पेमेंट तक

अक्टूबर का महीना सिर्फ त्योहारों की रौनक ही नहीं लाता, बल्कि कई बड़े बदलाव भी साथ लेकर आता है जो आम लोगों की जेब, जीवनशैली और लेन-देन की प्रक्रिया को सीधे प्रभावित करते हैं. इस बार भी 1 अक्टूबर 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो देशभर के करोड़ों लोगों पर असर डालेंगे.

अगर आप एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, यूपीआई से पेमेंट करते हैं या फिर किसी पेंशन स्कीम से जुड़े हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस नए महीने में कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं और इनका आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

1. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हो सकती हैं अपडेट

  • हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम की समीक्षा करती हैं. 8 अप्रैल 2025 के बाद से अब तक घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों में एलपीजी के नए दाम जारी किए जा सकते हैं.
  • त्योहारों का सीजन होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी या राहत, दोनों की संभावना बनी हुई है. इसलिए गैस बुक करते समय नई दरें जरूर चेक करें.

2. रेलवे टिकट बुकिंग के नियम होंगे और सख्त

  • IRCTC और रेलवे ऐप से टिकट बुक करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है. 1 अक्टूबर से लागू हो रहे नए नियम के अनुसार:
  • टिकट रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल वे यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरीफिकेशन पहले से हो चुका है.
  • यह नियम पहले सिर्फ तत्काल बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब इसे सामान्य बुकिंग पर भी लागू किया जा रहा है. इसका मकसद दलालों और फर्जी बुकिंग को रोकना है.

3. UPI से पेमेंट करने वालों के लिए बदलाव

  • डिजिटल पेमेंट यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर, UPI प्लेटफॉर्म्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm में P2P (Peer to Peer) ट्रांजैक्शन फीचर को हटाया जा सकता है.
  • यह कदम फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने और सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है. इसका मतलब यह हो सकता है कि सीधे व्यक्ति से व्यक्ति को किए जाने वाले ट्रांजैक्शन के तरीके में कुछ तकनीकी बदलाव किए जाएंगे.
  • हालांकि इसके विस्तृत दिशा-निर्देश और असर आने वाले दिनों में साफ होंगे.

4. पेंशन योजनाओं से जुड़े शुल्क में बदलाव

  • अगर आप NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम), अटल पेंशन योजना या NPS लाइट जैसी किसी पेंशन स्कीम से जुड़े हैं, तो आपके लिए जरूरी अपडेट है.
  • पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने CRA फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा.
  • अब सरकारी कर्मचारियों को PRAN खोलने के लिए E-PRAN किट पर 18 रुपये शुल्क देना होगा. साथ ही NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए भी शुल्क प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.

5. अक्टूबर में बैंक की 21 छुट्टियां, पहले से करें योजना

  • त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में बैंक अवकाशों की लंबी सूची देखने को मिल रही है. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, इस महीने में दशहरा, दिवाली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, बाल्मीकि जयंती जैसे त्योहारों पर 21 दिन तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • अगर आपको बैंक में चेक क्लियरिंग, नकद लेन-देन या कोई जरूरी कार्य करना है, तो पहले से छुट्टियों की सूची देखकर योजना बनाएं.
अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल