|
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटे, लोन होंगे सस्ते
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 01, 2025, 12:02 pm IST
Keywords: PAN मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी MPC RBI MPC बैठक
नई दिल्ली: दिसंबर 2025 का महीना करदाताओं और आम नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. इस महीने PAN-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख, ITR फाइलिंग की डेडलाइन, SBI की mCASH सेवा का बंद होना और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती जैसे मामले चर्चा में हैं. इसके अलावा, RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में ब्याज दर में संभावित बदलाव भी आम जनता और निवेशकों की नजरों में है. 1. PAN-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर इनकम टैक्स विभाग ने घोषणा की है कि PAN को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है. यह नियम उन लोगों पर लागू होता है जिनका PAN, आधार एनरोलमेंट ID के जरिए 1 अक्टूबर 2024 से पहले जारी हुआ था. यदि समय पर लिंकिंग नहीं की जाती है तो PAN डी-एक्टिव हो जाएगा, जिससे ITR फाइलिंग, बैंक KYC, लोन लेने और सरकारी सब्सिडियों पर असर पड़ेगा. क्या करें: PAN और आधार नंबर को ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर OTP के माध्यम से लिंक करें. प्रक्रिया सरल है और ऑनलाइन पूरी की जा सकती है. 2. RBI MPC बैठक: ब्याज दर घट सकती है 0.25% 3 से 5 दिसंबर 2025 तक RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी बैठक होने जा रही है. वित्तीय विशेषज्ञों का अनुमान है कि बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर 5.25% किया जा सकता है. इससे लोन सस्ते होंगे और EMI घट सकती है. पिछली MPC बैठक (29 सितंबर से 1 अक्टूबर) में दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जबकि फरवरी, अप्रैल और जून में रेपो रेट में कुल 1% की कटौती की जा चुकी है. 3. लेट फीस के साथ ITR फाइलिंग की डेडलाइन आर्थिक वर्ष 2024-25 (आसेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है. यदि समय पर ITR फाइल नहीं की गई तो नोटिस का सामना करना पड़ सकता है.
क्या करें: फॉर्म-16, बैंक स्टेटमेंट, कैपिटल गेन, विदेशी आय के दस्तावेज़ तैयार करें और ITR पोर्टल पर सही फॉर्म चुनकर सबमिट करें. 4. टैक्स ऑडिट ITR फाइलिंग की डेडलाइन CBDT ने टैक्स ऑडिट मामलों के लिए ITR फाइल करने की नई डेडलाइन 10 दिसंबर 2025 तय की है. यह उन छोटे व्यवसायियों, पेशेवरों और जिनका टर्नओवर 1 करोड़ रुपए से अधिक है, के लिए लागू है. क्या करें: अपने CA/एकाउंटेंट से संपर्क करें, सभी डॉक्यूमेंट तैयार करें और फॉर्म 3CD के साथ ITR-3 या ITR-5 पोर्टल पर समय पर फाइल करें. 10 दिसंबर के बाद फाइल करने पर सेक्शन 234A के तहत ब्याज लगेगा. 5. SBI mCASH सेवा बंद SBI की mCASH सेवा 30 नवंबर 2025 से पूरी तरह बंद हो गई है. यह सेवा मोबाइल ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर और क्लेम के लिए इस्तेमाल होती थी. अब यूजर्स को UPI, NEFT या IMPS जैसे अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना होगा. क्या करें: अपने बैंक एप को अपडेट करें और नए ट्रांसफर विकल्प सीखें. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत करेगा, हालांकि शुरुआती असुविधा हो सकती है. 6. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
इस कदम से छोटे व्यवसायियों और रेस्टोरेंट मालिकों को राहत मिलेगी और दैनिक खर्चों में थोड़ी कमी आएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|