चंदौली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहल पर, दक्षिण अफ्रीका से शहाबगंज बड़गावा गांव पहुँचा मृतक का शव

अमिय पाण्डेय , Jun 22, 2020, 14:26 pm IST
Keywords: South Africa   India And South Africa   Crime News Chandauli   Chandauli UttarPradesh   CDI Police   Defence Minister Rajnath Singh  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहल पर, दक्षिण अफ्रीका से शहाबगंज बड़गावा गांव पहुँचा मृतक का शव
चंदौली: खबर यूपी के चंदौली से है जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री के पहल पर अफ्रीका महाद्विप से एक युवक का शव उसके पैतृक गांव पहुंच के बाद पूरे गांव गमहीन हो गया वही दूसरी तरफ लोगो ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का आभार भी प्रकट किये पूरा मामला शहाबगंज के बड़गावा गांव का है जहा विगत कुछ माह पूर्व में राम मूरत विश्वकर्मा पुत्र महादेव विश्वकर्मा दक्षिण अफ्रीका देश के जबरन में स्थित अल्फा सेंचुरी माइनिंग कंपनी में कार्य करने के लिए गए हुए थे.

इसी बीच कंपनी के मैनेजर के द्वारा 2 अप्रैल की रात्रि में परिजनों को कॉल कर बताया कि बिजली का पोल गिरने से उनके सिर मैं काफी चोट आई जिन्हें उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कोविड-19 को देखते हुए प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के सेवा पर पूर्ण रुप से रोक दिए जाने से उनका शव भारत नहीं पहुंच पाया था। 
 
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल