![]() |
बाबा सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर लाॅकडाउन से हलकान लोगों की हो रही मदद
अमिय पाण्डेय ,
Mar 29, 2020, 8:19 am IST
Keywords: Varanasi Varanasi News Corona Case Positive Siddhartah Gautam Ram Ji वाराणसी कोरोना केस वाराणसी खबर बाबा कीनाराम बाबा जी बाबा कीनाराम अघोरेश्वर बाबा कीनाराम सिद्धार्थ गौतम राम जी जय बाबा कीनाराम जी बनारस कीनाराम जी गौतम बाबा कीनाराम जी
![]() वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके बाद मजदूर वर्ग के लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में शासन-प्रशासन समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, मंदिर व मठो द्वारा उन गरीब असहायों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान एवं अघोर पीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं-कुण्ड के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देशानुसार बेसहारों के बीच भोजन का वितरण कराया जा रहा है.
संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के लिए सुबह-शाम दोनों समय सैकड़ों भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। जिसमे अस्सी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में निम्न स्थानों पर जिसमे प्रमुख रूप से भेलुपुरा, गोदौलिया, कैलास भवन, चेन्नई कैफे, सोनारपुरा, काशी आन्ध्रा, R.C होटल,सोनमणि गेस्ट हाउस,साईं बाला ज़ी गेस्ट हाउस, ललिता सिनेमा में प्रसाद वितरण किये गए वहीँ बाबा कीनाराम स्थल की तरफ से पांडेयपुर इलाके में C.O संजय चौधरी के नेतृत्व में सारनाथ क्षेत्र,शिवपुर,दशाश्वमेध,चौरा,जैद्पुरा,आदमपुर,लल्लापुरा,नदेसर,लक्सा,चेतगंज,मडुवाडीह इत्यादि जगहों पर प्रसाद वितरित किये गए. वहीं पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा है की संस्थान द्वारा जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई जायेगी। लॉक डाउन का पालन करें और घरों में रहकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|