![]() |
चंदौली में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, घर से 95 प्रतिशत लोग नहीं निकले बाहर, विधायक सुशील सिंह ने भी किया अपील
अमिय पाण्डेय ,
Mar 22, 2020, 12:31 pm IST
Keywords: Curfew Janta Curfew Jantacurfew Chandauli Corona Virus Sushil Singh Mla Corona Virus चंदौली में दिखा जनता कर्फ्यू का असर घर से 95 प्रतिशत लोग नहीं निकले बाहर विधायक सुशील अपील
![]() चंदौली: जनता कर्फ्यू का असर चन्दौली में भी देखने को मिल रहा जहा पुरे देश में एक साथ 130 करोड़ लोगो से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस से बचाव पर खुलकर बाते की व कोरोना से लड़ाई के लिए एक दिन का जनता कर्फ्यू का निवेदन भी किया वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातो को गंभीरता से लेते हुए लोग जनता कर्फ्यू का सम्मान करते हुए अपने घरो में कैद है.
वही प्रधानमंत्री के अलावा चंदौली की अगर सिर्फ बाते करे तो यहां पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लगातार वीडियो जारी कर जनपद के लोगो को कोरोना के प्रति बचाव व स्वच्छता का सन्देश दिया वही अपने हाथो को 20 सेकंड तक कैसे धोया जाये इसको भी दिखाया।यानि स्वच्छ रहेंगे आप तो कोरोना वायरस का खतरा बिलकुल ही नहीं होगा।
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|